ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कमलनाथ का तंज़, दल बदल की कहानी ग्वालियर से शुरू हुई, प्रचार भी यहीं ख़त्म होगा
ग्वालियर उपचुनाव: आखिरी दिन कमलनाथ ने ग्वालियर में किया प्रचार, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर साधा निशाना

ग्वालियर/भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ प्रचार के आखिरी दिन ग्वालियर के दौरे पर हैं। ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में दल बदल की कहानी ग्वालियर से ही शुरू हुई थी। इसलिए प्रचार भी यहीं ख़त्म होगा। कमल नाथ ने आगे कहा कि जिन नेताओं ने कांग्रेस की सरकार गिराई, वे अगर पार्टी में वापस आना भी चाहें तब भी उनकी वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा, 'किसी भी दल बदल करने वाले नेता की पार्टी में वापसी कभी नहीं होगी।'
28 सीटों पर हो रहे वाले उपचुनाव में सबसे ज़्यादा सीटें ग्वालियर चंबल क्षेत्र से आती हैं। क्षेत्र की कुल 16 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ प्रचार के आखिरी दिन मुरैना और ग्वालियर में मौजूद रहे। कमल नाथ ने मुरैना में रोड शो भी किया।
कमलनाथ जी के रोड-शो में उमड़ा जनसैलाब:
— MP Congress (@INCMP) November 1, 2020
भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के आज मुरैना के रोड-शो में उमड़े जनसैलाब ने बता दिया है कि जनता ग़द्दारों को सबक़ सिखाने का संकल्प ले चुकी है।
जनता ने थाम लिया है हाथ,
मुख्यमंत्री बन रहे हैं कमलनाथ। pic.twitter.com/0jR68rJwt2
कमल नाथ के रोड शो में भारी जन सैलाब को देखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के आज मुरैना के रोड-शो में उमड़े जनसैलाब ने बता दिया है कि जनता ग़द्दारों को सबक़ सिखाने का संकल्प ले चुकी है।'