किसान कर्जमाफ़ी योजना बंद कर अन्नदाताओं के पेट पर लात मारी है, सीएम शिवराज पर बरसे कमलनाथ
शिवराज जी जब आप विपक्ष में थे तो किसान को नुकसानी का 40000 रु प्रति हेक्टर मुआवजा देने की मांग करते थे। आज आपको किसानों को ये मुआवज़ा देने से कौन रोक रहा है: कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश में अल्पवृष्टि और फिर अतिवृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सोयाबीन की फसल तो पूरी तरह चौपट हो गई है। फसल बर्बाद होने के कारण किसान आत्महत्या की घटनाएं भी सामने आ रही है। हालांकि, आपदाग्रस्त किसानों को मुआवजा तो दूर अभी तक सर्वे भी शुरू नहीं हुआ है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज से किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।
कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'मालवा निमाड़ सहित मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पहले अल्पवृष्टि और फिर अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल पूर्णतः बर्बाद हो चुकी है। आपदा की मार से किसान की आर्थिक स्थिति पर भारी चोट पड़ी है। शिवराज जी जब आप विपक्ष में थे तो किसान को नुकसानी का 40000 रु प्रति हेक्टर मुआवजा देने की मांग करते थे। आज आपको किसानों को ये मुआवज़ा देने से कौन रोक रहा है?'
मालवा निमाड़ सहित मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पहले अल्पवृष्टि और फिर अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल पूर्णतः बर्बाद हो चुकी है। आपदा की मार से किसान की आर्थिक स्थिति पर भारी चोट पड़ी है। शिवराज जी जब आप विपक्ष में थे तो किसान को नुकसानी का 40000 रु प्रति हेक्टर मुआवजा देने की…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 23, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'आपने किसान कर्ज माफ़ी की योजना बंद करके अन्नदाताओं के पेट पर लात मारी है। आपकी घोषणायें झूठी और फ़रेबी हैं। आपकी इन झूठी घोषणाओं से ऊबकर प्रदेश का अन्नदाता किसान पूछ रहा है कि इन झूठी घोषणाओं को कैसे बोयें और कहाँ उगायें?'