शिवराज को जीत की बधाई देने पहुंचे कमल नाथ, नकुल नाथ भी रहे मौजूद

Kamal Nath: उम्मीद है कि बीजेपी की सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखेगी, युवाओं को रोजगार देगी और महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा कायम रखेगी

Updated: Nov 11, 2020, 08:09 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनकी जीत पर बधा देने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। कमल नाथ के साथ उनके बेटे और छिन्दवाड़ा से सांसद नकुल नाथ भी थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने दोनों नेताओं की सौहार्दपूर्ण मुलाकात की जानकारी दी है।

और पढ़ें : Shivraj Chauhan: यह बीजेपी की विचारधारा और प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद की जीत है

मध्य प्रदेश में सत्ता की दौड़ अब समाप्त हो चुकी है। बीजेपी के पास अब विधानसभा में पूर्ण बहुमत का आंकड़ा है। उपचुनावों में सत्ता तक पहुंचने के लिए दोनों ही दलों की ओर से एक दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाला गया। लेकिन चुनावी शोर थम जाने के बाद आज सामने आई ये तस्वीरें बड़े नेताओं के बीच आपसी राजनीतिक सौहार्द को दिखाती हैं।

शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने से पहले कमल नाथ ने बीजेपी को जीत पर शुभकामनाएं देते हुए कहा 'हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं। हमने जनता तक अपनी बात पहुंचाने का पूरा प्रयास किया। मैं उपचुनाव वाले क्षेत्रों के सभी मतदाताओं का भी आभार मानता हूँ। उम्मीद करता हूँ कि भाजपा की सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखेगी, युवाओं को रोजगार देगी, महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा कायम रखेगी।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हुए निर्णायक उपचुनाव के नतीजे कल ही आए हैं, जिनमें 19 सीटों पर बीजेपी और 9 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज़ की है। विधानसभा में अब बीजेपी के पास 126 और कांग्रेस के पास 96 विधायक हैं।