MP By Election: अब शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने भी पिता को कहा पूर्व मुख्यमंत्री

शिवराज सिंह चौहान पहले ही ख़ुद को कह चुके हैं पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस ने कहा सब को अंदाजा है, कमलनाथ आ रहे हैं, शिवराज जा रहे हैं

Updated: Nov 02, 2020, 09:50 PM IST

Photo Courtesy: Newsd
Photo Courtesy: Newsd

भोपाल। जुबान है आखिर फिसल ही जाती है, पहले पिता की जुबान फिसली और बेटा भी उन्हीं की राह पर चल निकला है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उन्हों ने चुनावी सभा में दिया था। अपने भाषण में कार्तिकेय चौहान ने अपने पिता को पूर्व मुख्यमंत्री बता दिया। जिसके बाद कांग्रेस को बीजेपी की चुटकी लेने का मौका मिल गया।

कांग्रेस ने कार्तिकेय का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि उपचुनाव की सच्चाई सबकी जुबान पर आ रही है। चुनाव के रिजल्ट का अंदाजा सभी को लग गया है, तभी तो पहले शिवराज सिंह और अब उनके बेटे उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बता रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट में लिखा है,"एक दिन पूर्व शिवराज जी सुवासरा में ख़ुद को पूर्व मुख्यमंत्री बता रहे थे और अब कार्तिकेय भी उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बता रहे हैं। सच्चाई सभी की जुबां पर ख़ुद आ रही है। चुनाव के रिजल्ट का अंदेशा सभी को हो गया है। कमलनाथ जी आ रहे है , शिवराज जी जा रहे हैं।"

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंदसौर के सुवासरा में प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने खुद को मध्य प्रदेश का पूर्व मुख्यमंत्री बताया दिया। दरअसल वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बयानों का जवाब मीडिया को दे रहे थे।

बातों बातों में शिवराज सिंह खुद को पूर्व मुख्यमंत्री बता बैठे दरअसल वे कह रहे थे कि उन्होंने महिलाओं पर कमेंट और मुख्यमंत्री को भूखा नंगा कहने वाले बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘आप माता-बहनों का अपमान करो, कभी आप पूर्व मुख्यमंत्री को नालायक और भूखा-नंगा कहो। नेताओं के लिए कुत्ते जैसे शब्दों का इस्तेमाल करो। ये मध्य प्रदेश की संस्कृति और संस्कार नहीं हैं कमलनाथ जी।’

इस पर कांग्रेस ने तंज किया था कि शिवराज सिंह ने चुनाव परिणाम से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।