Mukul Wasnik: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पूरी मज़बूती के साथ लड़ेगी नगर निकाय चुनाव

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक मध्य प्रदेश के चार दिन के दौरे पर, नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों की कर रहे समीक्षा

Updated: Dec 16, 2020, 10:30 PM IST

Photo Courtesy: Times of India
Photo Courtesy: Times of India

भोपाल। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा है कि मध्य प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय के चुनावों में कांग्रेस पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव वासनिक ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा भी की। कांग्रेस पार्टी निकाय चुनावों में कार्यकर्ताओं की पसंद के उम्मीदवारों को मौका देने की तैयारी कर रही है।

मुकुल वासनिक अपनी चार दिन की मध्य प्रदेश यात्रा के दौरान भोपाल के साथ-साथ रीवा, सागर और जबलपुर संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी विचार विमर्श करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों और जिला कांग्रेस के सदस्यों से बातचीत के बाद ही प्रत्याशियों के चयन पर कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा। 

 और पढें: इंदौर में कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी का किसान सम्मेलन, क्या इवेंट मैनेजमेंट है आंदोलन का जवाब

मेयर के चुनाव में विधायकों और पूर्व विधायकों को उतारने के बारे में मुकुल वासनिक का कहना है कि इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से चर्चा के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा। इस बारे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों और जिला कांग्रेस सदस्यों से भी विचार विमर्श होगा। इसके बाद ही आखिरी फैसला लिया जाएगा। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी भंग करने के बारे में मुकुल वासनिक ने कहा कि संगठन में बदलाव एक सतत प्रक्रिया है। जो वक्त आने पर की जाएगी।

बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर पहली बैठक भोपाल ग्रामीण के पदाधिकारियों के साथ हुई। इस बैठक में मुकुल वासनिक के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, भोपाल ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर, महामंत्री राजीव सिंह भी मौजूद रहे। मुकुल वासनिक भोपाल शहर के पदाधिकारियों के साथ भी विचार विमर्श करेंगे। वे भोपाल के बाद रासयेन, विदिशा, सीहोर और राजगढ़ जिले के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। 17 दिसंबर गुरुवार को सागर और 18 दिसंबर को जबलपुर में संभाग के सभी जिला कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। मुकुल वासनिक 19 दिसंबर तक प्रदेश के दौरे पर हैं।