Unlock : लॉकडाउन के 82 दिनों बाद क्षेत्र में दिखी सांसद प्रज्ञा ठाकुर

लापता रहने पर सांसद प्रज्ञा ने कहा कि लॉकडाउन के बाद हवाई और रेल सेवा बंद थी इसलिए मैं भोपाल नहीं आ पाई

Publish: Jun 22, 2020, 05:57 AM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाुकर आखिरकार लॉकडाउन के 82 दिनों बाद अपने संसदीय क्षेत्र में दिखाई दी हैं। जब स्थानीय मीडिया ने क्षेत्र से लॉकडाउन के दौरान 82 दिनों गायब रहने पर सवाल किया तो उन्होंने मासूम सा जवाब दिया कि मैं आना चाहती थी लेकिन ट्रेन और फ्लाइट्स बंद थे।

कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए लागू किए गए पूरे लॉकडाउन में परेशान जनता अपनी सांसद को तलाशती रही मगर उनका कहीं पता नहीं मिला। बाद में जब जगह-जगह गुमशुदगी के पोस्टर्स भी लगाए गए तब सांसद प्रज्ञा ने कहा था कि वे दिल्‍ली में आंख का इलाज करवा रही हैं।

Click  Lockdown4.0: रहस्‍य बनी सांसद प्रज्ञा ठाकुर की गुमशुदगी

उसके बाद अब जब पूरी तरह Unlock की स्थिति है तब सांसद प्रज्ञा ठाकुर योग दिवस के कार्यक्रम में दिखाई दी। यहां अपने गायब रहने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मासूम सी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के पहले से मैं दिल्ली में अपना इलाज करवा रही थी और लॉकडाउन के बाद हवाई और रेल सेवा बंद थी इसलिए मैं भोपाल नहीं आ पाई। हालांकि मैं भोपाल आना चाहती थी। उन्होंने कहना है कि वह दिल्ली से ही भोपाल के लोगों को मदद कर रही थी। कोरोना संकट के दौर में साध्वी का क्षेत्र से गायब रहना कांग्रेस ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया था वहीं भोपाल में जगह-जगह पर उनके गुमशुदगी के पोस्टर्स भी लगे थे।

Click  कोरोना संकट में बिन सांसद भोपाल!

बता दें कि साध्वी को भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भोपाल से मैदान में उतारा था। प्रचार और जीतने के बाद भी वे कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में रही हैं। सांसद प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव बम धमाके की मुख्य आरोपी है तथा इस मामले पर उनके खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है।