Lockdown4.0: रहस्य बनी सांसद प्रज्ञा ठाकुर की गुमशुदगी
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का सक्रिय न होना भी एक ऐसा रहस्य है। जिसके लिए कार्रवाई का खतरा उठाते हुए भी उनके लापता होने के पोस्टर लगाए जा रहे हैं मध्य प्रदेश में पोस्टर पॉलिटिक्स जारी

मध्य प्रदेश इस समय कोरोना के संकट दौर से गुज़र रहा है। जनप्रतिनिधियों के गायब होने पर लोग सोशल मीडिया पर कमेंट भी कर रहे हैं और खुल कर पोस्टर लगा कर उन्हें लापता बता रहे हैं। ऐसे ही एक मामले पर ग्वालियर में एक युवक की गिरफ्तारी हो चुकी है मगर नेताओं के प्रति नाराजगी का इजहार कम नहीं हो रहा है। भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का सक्रिय न होना भी एक ऐसा रहस्य है। जिसके लिए कार्रवाई का खतरा उठाते हुए भी उनके लापता होने के पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
Click कोरोना संकट में बिन सांसद भोपाल!
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा सहित महिला कांग्रेस ने कोरोना जैसे संकट के समय में सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गायब होने पर सवाल उठाए हैं मगर बीती राज राजधानी में कई जगहों पर अज्ञात लोगों द्वारा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा किए गए हैं। चस्पा किए गए पोस्टर में यह पूछा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान जब जनता परेशानियों का सामना कर रही है, तो ऐसे में सांसद प्रज्ञा कहां गायब हैं? राजधानी के कई स्थानों पर चस्पा किए गए पोस्टरों में यह लिखा है कि - ' कोरोना महामारी से भोपाल की जनता परेशान, सांसद प्रज्ञा ठाकुर कहां लापता?'
ये पोस्टर पुलिस कार्रवाई होने की संभावना के बाद भी लगाए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस के बागी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा किए गए थे, जिसके बाद ग्वालियर में एक युवक की गिरफ्तारी की गई है। जबकि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि सिंधिया तो जनप्रतिनिधि ही नहीं हैं, इसलिए उनके गुमशुदा नहीं कहा जा सकता।
कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर लगाने की जगह मीडिया के जरिए यह सवाल उठाया है कि भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर कोरोना के इस दौर में जनता के बीच क्यों नहीं हैं? जनता परेशान है प्रज्ञा कहीं भी नज़र नहीं आ रही हैं।
Click कांग्रेस के सवालों से तिलमिलाए भाजपा नेता
सांसद गायब, दिग्विजय सेवा में जुटे
भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर की गुमशुदगी को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी सवाल खड़ा किया है। पूर्व मंत्री शर्मा ने एक बयान में कहा है कि जब जनता संकट में है तब प्रज्ञा ठाकुर जनता की सेवा करने की जगह गायब हैं। गरीब भूख से मर रहे हैं, जनता परेशानियां झेल रही है लेकिन प्रतिनिधि कोई इसकी कोई सुध ही नहीं है। पीसी शर्मा ने कहा कि सांसद हो कर भी प्रज्ञा ठाकुर गायब हैं लेकिन दिग्विजय सिंह लगातार जनता की सेवा में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल में सक्रिय हैं। वे कम्युनिटी किचन के जरिए हजारों लोगों को खाना उपलब्ध करवा रहे हैं तो विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों व विद्यार्थियों को उनके घर पहुंचा रहे हैं।
पीसी शर्मा ने पोस्टर लगाने वालों को सही ठहराया
पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर के लापता होने के पोस्टर लगाने वाले एकदम सही ही पूछ रहे हैं। उनकी सांसद जनता की सुध लेने की बजाय खुद कहीं गायब है। पूर्व मंत्री शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि खुद को धर्म की ठेकेदार बताने वाली प्रज्ञा ठाकुर ने जनप्रतिनिधि धर्म का ही पालन नहीं किया। शर्मा ने कहा कि सांसद अगर साध्वी हैं तो कम से कम वे पुजारियों की ही बात कर लेतीं। पुजारियों को दस हज़ार देने की पहल कर लेती। लेकिन खुद को धर्म की ठेकेदार बताने वाली प्रज्ञा ने धर्म की ही बात नहीं की।