Loksabha Election 2024: चौथे चरण में MP की 8 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान, आज थम जाएगा प्रचार

आखिरी चरण में होने वाली सभी 8 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं द्वारा लगातार सभी सीटों पर प्रचार जारी है।

Updated: May 11, 2024, 10:25 AM IST

इंदौर। देशभर में हो रहे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार यानी 13 मई को होगा। चौथे चरण में 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इन सभी सीटों पर प्रचार के लिए आज अंतिम दिन है। आज शाम 6 बजे से चौथे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर भी मतदान होगा।

चौथे चरण में मध्य प्रदेश की रतलाम, इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, मंदसौर, उज्जैन और देवास लोकसभा सीट शामिल है। इन सीटों पर भी आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का खत्म होने के 48 घंटे पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के उन व्यक्तियों को, जो उस लोकसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज सभी दिग्गज धुआंधार प्रचार करेंगे। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के शामगढ़ से सुबह 11.30 बले रवाना होकर 12.00 बजे गरोठ पहुंचेंगे। यहां आमसभा को संबोधित करने के बाद सीतामऊ में दो बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे जावरा में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद शाम भोपाल के लिए रवाना होगे।

वहीं, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शनिवार देवास संसदीय क्षेत्र पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हाटपिपल्या विधानसभा के बड़ा टिगरिया में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर एक बजे आष्टा विधानसभा के गांव मैना और 3 बजे कालापीपल में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को रतलाम एवं इंदौर लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा धार एवं देवास लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।