India-China Clash : MP व Chhattisgarh के जवानों की शहादत

भारत-चीन हिंसक झड़प में शहीद हुए एमपी और छत्तीसगढ़ के दो जवान, एक की शादी की तैयारी थी, दूसरा एक साल का विवाहित

Publish: Jun 18, 2020, 02:05 AM IST

मध्‍य प्रदेश के शहीद दीपक सिंह
मध्‍य प्रदेश के शहीद दीपक सिंह

भारत-चीन के बीच मंगलवार को हुई झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के जवान भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश के रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र के फरेहदा गाँव का जवान दीपक सिंह गहरवार चीनी सेना के हमले में शहीद हुआ। वहीं इसी झड़प में छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के ग्राम कुरुटोला के निवासी गणेश कुंजाम भी शहीद हुए। उनकी शहादत को नमन किया जा रहा है।

रीवा के 21 वर्षीय दीपक सिंह के शहीद होने की सूचना मंगलवार देर रात उनके पिता को मिली। इस खबर के बाद से पूरा गांव शोकमग्‍न हो गया है। उनका पार्थिक शरीर गुरुवार को उनके गांव पहुंचेगा। 

शादी को एक साल भी नहीं हुआ

रीवा जिले के मनगवां के ग्राम फरेहदा के रहने वाले दीपक सिंह की शादी नवंबर माह में हुई थी। अभी उनकी शादी को एक साल भी नहीं हुआ था कि यह खबर आ गई। वे अंतिम बार होली पर अपने घर आए थे। पूरा परिवार दीपक की शहादत पर गर्व कर रहा है मगर अपने के बिछड़ जाने का गम भी है। शहीद दीपक सिंह गहरवार का पार्थिव शरीर लेह में रखा गया है। बुधवार देर शाम तक पार्थिव शरीर को उनके गृह गांव के लिए रवाना किया जाएगा।

गणेश कुंजाम : एक माह पहले हुई पोस्टिंग

साल 2011 में सेना में शामिल होने वाले शहीद गणेश कुंजाम की एक महीने पहले ही चीन बार्डर पर पोस्टिंग हुई थी। गणेश छत्तीसगढ़ में कांकेर के एक बेहद गरीब परिवार से थे और 12वीं करने बाद ही सेना ज्वाइन कर लिए थे। 27 साल के गणेश कुंजाम जब पिछली बार घर आए थे, तो उनकी शादी तय हुई थी। घरवाले शादी की तैयारी कर रहे थे, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से तारीख का फैसला नहीं हो सका था। उनकी शहादत की जानकारी परिजनों को मिलते ही पूरे गांव में मातम है।