मध्यप्रदेश में कोरोना का कोहराम, स्वास्थ्य मंत्री खाली कुर्सियों के सामने दे रहे भाषण
सोशल मीडिया पर चलाई जा रही थी मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की गुमशुदगी की खबर, मिले भी तो दमोह में चुनाव प्रचार के दौरान कुर्सियों को संबोधित करते

दमोह। मध्यप्रदेश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। राज्यभर में संक्रमण और मौत के आंकड़े डरावने होते जा रहे हैं। भयावह होते कोरोना महामारी को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने अबतक सामने आकर अपनी बात तक नहीं रखी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य मंत्री के गुमशुदगी की अफवाह भी तेजी से फैल रही है। हालांकि, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ढूंढ लिए गए हैं। चौधरी को कल दमोह में कुर्सियों को संबोधित करते देखा गया है।
जी हां, स्वास्थ्य मंत्री संकट से जूझ रहे प्रदेश के लोगों की स्वास्थ्य का चिंता छोड़ दमोह उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार करने पहुंचे। यहीं उन्हें खाली कुर्सियों को संबोधित करना पड़ा जिसका फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि खुद स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस दौरान मास्क नहीं लगाया है।
MP-अस्पताल, सड़क से लेकर शवग्रह तक सिर्फ रोने और चीखने की ही आवाजें है। बची कसर पुलिस पूरी कर दे रही है। अस्पतालों में बेड, डॉक्टर और ऑक्सीजन की कमी है, मगर स्वास्थ्य मंत्री @DrPRChoudhary दमोह में कुर्सियों को भाषण सुना रहे हैं। @vinodkapri @Memeghnad @abhisar_sharma @rohini_sgh pic.twitter.com/5BgIZGSy1z
— Kashif Kakvi (@KashifKakvi) April 11, 2021
मामले पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट किया, 'कोरोना के कहर से मप्र में कोहराम,मौत का तांडव जारी गुमशुदा स्वास्थ्य मंत्री डॉ०प्रभुराम चौधरी दमोह में मिले, वह भी भाजपा की उस सभा को (बिना मास्क) संबोधित करते हुए जहां श्रोता ही गायब!एक बिकाऊ दूसरे को जिताने की कर रहे हैं अपील, जनता जाए भाड़ में?'
कोरोना के कहर से मप्र में कोहराम,मौत का तांडव जारी गुमशुदा स्वास्थ्य मंत्री डॉ०प्रभुराम चौधरी दमोह में मिले,वह भी भाजपा की उस सभा को (बिना मास्क)संबोधित करते हुए जहां श्रोता ही गायब!एक बिकाऊ दूसरे को जिताने की कर रहे हैं अपील,जनता जाए भाड़ में? @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/GThcZ26njp
— KK Mishra (@KKMishraINC) April 11, 2021
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री के दमोह दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इतनी संवेदनहीन सरकार पहले कभी नहीं देखी। चौधरी ने ट्वीट किया, 'ये मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हैं जो प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर दमोह में चुनावी पर्चे बांट रहे हैं। शर्मनाक। आज एक साल बाद भी अस्पतालों में बेड नहीं, ऑक्सीजन नहीं, समुचित आईसीयू नहीं, गंभीर मरीजों के लिए रेमडेसीवर जैसी इंजेक्शन नहीं।'
प्रदेश जहां बीते वर्ष खड़ा था आज फिर एक साल बाद वहीं खड़ा है।
— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) April 11, 2021
यह बेहद निकम्मी, निर्लज्ज और बेशर्म सरकार है। अपने लोग मर रहे हैं और सरकार के मंत्री चुनाव प्रचार में लगे हैं। इतनी बेगैरत और संवेदनहीन सरकार पहले नहीं देखी। 2/2
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, 'प्रदेश जहां बीते वर्ष खड़ा था आज फिर एक साल बाद वहीं खड़ा है। यह बेहद निकम्मी, निर्लज्ज और बेशर्म सरकार है। अपने लोग मर रहे हैं और सरकार के मंत्री चुनाव प्रचार में लगे हैं। इतनी बेगैरत और संवेदनहीन सरकार पहले नहीं देखी।'
" प्रभु " कहाँ हो !@DrPRChoudhary https://t.co/0ZAkPBWLTS
— Dr Vikrant Bhuria (@VikrantBhuria) April 10, 2021
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के भयावह होते स्वरूप के बीच स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी लगातार मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। उन्होंने इन दिनों जनता को संबोधित करते हुए एक संदेश तक नहीं दिया है। इसीलिए लोग उन्हें गुमशुदा बता रहे थे। हद्द तो तब हो गई जब दो दिन पहले कोरोना को लेकर राज्य सरकार की आपात बैठक हुई थी। इस बैठक के दौरान सीएम शिवराज के साथ तमाम विभागों के मंत्री मौजूद थे लेकिन स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी यहां भी नदारद थे।