शिवराज का एलान, मध्य प्रदेश में बनेगी गौ कैबिनेट, गोपाष्टमी के दिन होगी पहली बैठक

Kamalnath: कांग्रेस सरकार द्वारा गौ माता के संरक्षण व संवर्धन के लिए किए गए कार्यों से बीजेपी को थोड़ी सदबुद्धि आई, पिछले वादों को भी पूरा करे सरकार

Updated: Nov 18, 2020, 07:06 PM IST

Photo Courtesy: Zee News
Photo Courtesy: Zee News

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में गौ कैबिनेट बनाने का एलान किया है। यह कैबिनेट राज्य में गौ संरक्षण की दिशा में काम करेगी। सीएम ने बताया है कि गौ कैबिनेट की पहली बैठक गोपाष्टमी के दिन होगी। इस कैबिनेट में पांच विभागों को शामिल किया गया है। राज्य सरकार के इस फैसले पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने तंज कसा है कि मुख्यमंत्री अपने पिछले वादों को पहले पूरा करें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके साथ ही यह आरोप भी लगाया है कि शिवराज सरकार ने गौ माता के चारे के पैसों में कटौती कर दी है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि, 'प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए 'गौकैबिनेट' गठित करने का निर्णय लिया गया है। पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे। पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण, आगर मालवा में आयोजित की जाएगी।'

 

 

मामले पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सिलसिलेवार ट्वीट कर सीएम शिवराज को निशाने पर लिया है। पूर्व सीएम ने कहा है कि, '2018 के विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रदेश में गौ मंत्रालय बनाने की घोषणा करने वाले शिवराज सिंह अब गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए गौकैबिनेट बनाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने अपनी चुनाव के पूर्व की गयी घोषणा में गौमंत्रालय बनाने के साथ-साथ पूरे प्रदेश में गौ अभ्यारण और गौशालाओं के जाल बिछाने की बात भी कही थी , प्रत्येक घर में भी छोटी-छोटी गौशाला बनाने की भी बात उन्होंने अपनी चुनावी घोषणा में कही थी।'

 

 

कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि, 'शिवराज अपनी पूर्व की घोषणा को भूलकर फिर एक नई घोषणा कर रहे हैं। बीजेपी सरकार ने पिछले आठ महीने के कार्यकाल में गौ माता के संरक्षण के लिए कुछ नहीं किया उल्टे गौशाला में चारे की राशि के लिए कांग्रेस सरकार ने जो 20 रुपए प्रति गाय का प्रावधान किया था उसे भी कम कर दिया।' कांग्रेस नेता ने सीएम को नसीहत दी है कि यदि सही मायनों में गौ संरक्षण की दिशा में कुछ काम करना है तो हमारी सरकार की तरह ही प्रदेशभर में गौशालाओं का निर्माण कराएं।

 

 

बता दें कि बीजेपी शासित मध्य प्रदेश ने इससे ठीक एक दिन पहले लव जिहाद के खिलाफ भी कानून बनाने का ऐलान किया है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को आगामी विधानसभा सत्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने का एलान किया है। मिश्रा ने ने कहा था कि यह गैर-जमानती अपराध होगा और इस कानून के तहत दोषियों को 5 साल तक की सजा का प्रावधान होगा।