Jitu Patwari : महिला व बाल आयोग को ट्वीट पर आपत्ति

पटवारी ने कहा मैं अब भी कह रहा हूँ कि ‘विकास’ का पूरे देश को इंतजार है

Publish: Jun 26, 2020, 07:54 AM IST

मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा केंद्र सरकार को घेरने के लिए किए गए ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया है। राष्ट्रीय बाल आयोग (NCPCR) ने पटवारी को नोटिस भेज तीन दिन में जवाब देने साथ ही देश के बच्चों से माफी मांगने को कहा है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले पर संज्ञान लिया है। बीजेपी नेताओं ने पटवारी के ट्वीट को महिला विरोधी बताते हुए आयोग से शिकायत की थी। हालांकि कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट को डिलीट कर उसके लिए खेद भी व्यक्त किया है।

राऊ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बुधवार को एक ट्वीट किया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'पुत्र के चक्कर में पांच पुत्री पैदा हो गई। 1. नोटबंदी, 2. जीएसटी, 3. महंगाई, 4. बेरोजगारी और 5. मंदी, परंतु अभी तक 'विकास' पैदा नहीं हुआ।' इस ट्वीट को बीजेपी ने महिला विरोधी बताते हुए कांग्रेस पर निकृष्ट सोच रखने का आरोप लगाया। सीएम शिवराज ने मामले पर ट्वीट कर कहा, 'आज एक तरफ पूरा देश रानी दुर्गावती के बलिदान को याद कर रहा है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस बेटियों को अपमानित कर रही है। क्या कांग्रेस की इसी विकृत मानसिकता की बलि नैना साहनी, सरला मिश्रा, प्रीति मिश्रा जैसी अनेक बेटियां चढ़ा दी गईं?' उन्होंने कांग्रेस पार्टी से पटवारी को निकालने की भी मांग की है।

 

 

मामले पर विवाद बढ़ता देख पटवारी ने ट्वीट को डिलीट कर खेद भी जताया है। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मोदी जी ने नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोज़गारी और मंदी से देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी..! जनता यह सब केवल ‘विकास’ की उम्मीद में सहन करती रही। उपरोक्त आशय के साथ किये गये मेरे ट्वीट से यदि किसी की भावनायें आहत हुई हैं तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।'

पटवारी ने अगले ट्वीट में बेटियों को देवी तुल्य बताया है। उन्होंने कहा, 'जहां तक बात बेटियों की है तो वो देवीतुल्य हैं। विकास की अपेक्षा के साथ मैंने एक ट्वीट किया है जिसे बीजेपी अपनी कमज़ोरियों को छिपाने के लिये उपयोग कर रही है। मैं अब भी कह रहा हूँ कि ‘विकास’ का पूरे देश को इंतजार है।'