पनागर : मजदूर भूखे JCB तालाब की खुदाई 

पनागर के आदिवासी गांव जैतपुर में लोग रोजगार का संकट झेल रहे हैं और दूसरी तरफ सरपंच 13 एकड़ तालाब की खुदाई जेसीबी से करवा रहे हैं 

Publish: Jun 28, 2020, 01:45 AM IST

file photo
file photo

कोरोना महामारी के प्रकोप की वजह से इस समय देश भर में बेरोज़गारी अपने चरम पर है। लॉकडाउन ने कारण लाखों की संख्या में प्रवासी मज़दूर बड़े शहरों से अपने अपने गांवों की लौट चुके हैं। उनके पास रोज़गार का कोई साधन नहीं बचा है। सरकार ने प्रवासियों श्रमिकों तथा ग्रामीणों मनरेगा के तहत रोज़गार प्रदान करने की बात कही है। लेकिन पनागर के आदिवासी गांव जैतपुर में लोग रोजगार का संकट झेल रहे हैं और दूसरी तरफ सरपंच गांव के 13 एकड़ तालाब की खुदाई जेसीबी से करवा रहे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जैतपुर सरपंच के इस कदम से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पीपुल्स समाचार के अनुसार जैतपुर के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शिकायत की है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मनमाने कार्य को तत्काल रूकवाया जाए तथा तालाब की खुदाई मशीन से नहीं श्रमिकों से करवाई जाए।