AC कोच का रिजर्वेशन कराकर लूटपाट को देते थे अंजाम, जीआरपी पुलिस ने सिखाया सबक

जीआरपी पुलिस ने एसी कोच का रिजर्वेशन कराकर ट्रेन में लूटपाट को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया।

Updated: Sep 16, 2024, 02:51 PM IST

भोपाल। जीआरपी पुलिस ने रविवार को रानी कमलापति (हबीबगंज) स्टेशन से बिहार के एक चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से जेवर और नकदी समेत करीब 17 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद हुआ है। इस गिरोह ने 10 दिन पहले पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस के एसी कोच ए-2 से एक यात्री का बैग चोरी किया था। यात्री की शिकायत के बाद पुलिस इन बदमाशों को ढूंढने में जुट गई थी।

जीआरपी के अनुसार फरियादी दीनदयाल नागरिया मुंबई का रहने वाला है, जो अपने परिवार के साथ पनवेल गौरखपुर एक्सप्रेस के A 2 कोच से कल्याण से झांसी जा रहा था। इस बीच रानी कमलापति स्टेशन पर आरोपियों ने  दीनदयाल नागरिया का बैग चोरी कर लिया। जिसका पता उनको झांसी पहुंचने पर लगा। इसके बाद दीनदयाल ने जीआरपी पुलिस झांसी को बैग चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, और बताया कि बैग में सोने की चूड़ियों के साथ, और भी कीमती सामान है जो करीब 15 लाख रुपए का है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस बदमाशों को ढूंढने में जुट गई।

कैसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस 

झांसी में एफआईआर दर्ज होने के बाद रानी कमलापति जीआरपी पुलिस आरोपियों की तलाश जुट गई, और सीसीटीवी फुटेज, ट्रेन के रिजर्वेशन चार्ट को देखने के बाद पुलिस ने तीन संदिग्ध आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। तीनों ने अपनी पहचान प्रमोद कुमार, सोनू कुमार और मोनू पटना बिहार के निवासी के रूप में बताई। तीनों ने पुलिस के पूछताछ करने पर अपने जुर्म को कबूला। 

कैसे करते थे चोरी 

पुलिस के पूछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि कैसे वो वारदात को अंजाम देते थे। बैग के वजन और लाइफ स्टाइल को देख कर पहले ही अपना टारगेट सेट कर लेते थे। फिर आरोपी अपना रिजर्वेशन एसी कोच में करवाते थे, और उस एसी कोच को छोड़ कर दूसरे कोच में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।