रतलाम में 108 अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर, सीएम शिवराज बोले- ड्रग्स माफिया के खिलाफ हुई कार्रवाई

मध्य प्रदेश के रतलाम अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने 108 दुकानों को किया जमींदोज, लाला पठान वसूलता था दुकानों से किराया, सीएम शिवराज ने लाला पठान को ड्रग्स और हथियार तस्कर बताया

Updated: Oct 11, 2021, 05:10 AM IST

Photo Courtesy: Twitter
Photo Courtesy: Twitter

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां प्रशासन ने जावरा तहसील के ढोढर में बने पठान काम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया है। इसमें 108 दुकानें थीं जो अब जमींदोज हो गई। बताया जा रहा है कि दुकानों का किराया लाला पठान नामक व्यक्ति वसूलता था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाला पठान को ड्रग्स और हथियार तस्कर बताया है।

सीएमओ ने ट्वीट किया, 'सीएम शिवराज के निर्देश पर प्रदेश में भूमाफिया, असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जावरा, रतलाम में ड्रग और हथियार तस्कर लाला पठान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्थानीय प्रशासन ने 108 दुकानें ध्वस्त कर दीं।' वहीं सीएम शिवराज ने लिखा कि, 'प्रदेश को भू माफियाओं और असामाजिक तत्वों से मुक्त करने तक ये अभियान थमने वाला नहीं है। अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।' 

बताया जा रहा है कि लाला पठान ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर कॉम्प्लेक्स बना दिया था। इन दुकानों से करीब 10 से 15 लाख रुपए हर महीने किराया भी आता था। दुकानों और जमीन की कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। यह महू-नीमच नेशनल हाई-वे पर है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को प्रशासन ने पठान बंधुओं को नोटिस जारी की थी। इसके बाद रविवार को तोड़ू दस्ते के साथ कलेक्टर आए और उन्होंने जेसीबी से निर्माण को ध्वस्त करवा दिया। कार्रवाई से पहले दुकानदारों ने दुकानें खाली कर ली थी।