MP: भोपाल में 6 युवक गाय की चोरी करके हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी
जहांगीराबाद थाना के बरखेड़ी राधा कृष्ण मंदिर अहीर मोहल्ले का बताया जा रहा है। जहां से देर रात मौका देख 5 से 6 युवक गली में आए और एक गाय को रस्सी से बांधने लगे।
भोपाल। भोपाल में मवेशियों की चोरी होने की घटना कम नहीं हो रही है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो रहे है कि अब घनी बस्ती में चोरी की वारदात हो रही है। यहां तक कि इसका वीडियो तक सामने आया है। जिसमें 5 से 6 युवक गाय को चुरा कर ले जा रहे है।
यह मामला जहांगीराबाद थाना के बरखेड़ी राधा कृष्ण मंदिर अहीर मोहल्ले का बताया जा रहा है। जहां से देर रात मौका देख 5 से 6 युवक गली में आए और एक गाय को रस्सी से बांधने लगे। युवकों ने रस्सी से गाय का मुंह भी बांध दिया जिससे वे रंभा न सके। मुंह बांधने के बाद गाय को हांक कर ले गए।
हैरानी की बात तो ये है कि जिस गली से गाय की चोरी हुई वह सबसे घनी बस्ती है जहां देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसके बाद भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।