MP Assembly Election: मनोज मालवे होंगे आमला से कांग्रेस उम्मीदवार, पार्टी के सभी 230 प्रत्याशी घोषित
कयास थे की कांग्रेस ने आमला सीट डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के लिए होल्ड कर रखी है, हालांकि नवमी के दिन आमला से भी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

आमला। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना आखिरी प्रत्याशी की भी घोषणा कर दी। कांग्रेस ने बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से मनोज मालवे को टिकट दे दिया है। इसी के साथ कांग्रेस ने प्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आमला विधानसभा हेतु श्री मनोज मालवे जी को प्रत्याशी घोषित किया है।
— MP Congress (@INCMP) October 23, 2023
"जीतेगी कांग्रेस, जीतेगा मध्यप्रदेश" pic.twitter.com/5EAIQtRaTm
सोमवार देर रात आमला विधानसभा सीट पर आखिरकार सस्पेंस खत्म हो गया है। पहले ये खबर थी कि कांग्रेस ने आमला सीट निशा बांगरे के लिए होल्ड कर रखी थी। निशा बांगरे बैतूल में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने कुछ समय पहले सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। मामला कोर्ट में है।
कांग्रेस पार्टी निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर होने का इंतजार कर रही थी। इस बीच आमला के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता मनोज मालवे को टिकट देने की मांग को लेकर आवाज बुलंद कर रहे थे। ऐसे में पार्टी ने आखिरकार मालवे को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।