MP के यूनिवर्सिटी ने एग्जाम में पूछा पाकिस्तानी संविधान की विशेषता, कांग्रेस बोली- शिवराज जी! पाकिस्तान से इतना प्रेम क्यों
मध्यप्रदेश के भोज यूनिवर्सिटी में बीए सेकंड ईयर के लिए पॉलिटिकल साइंस के सवाल में पूछा पाकिस्तानी संविधान की विशेषता, कांग्रेस विधायक बोले- क्या शिवराज प्रदेश में आतंकवाद का पाठ पढ़ाना चाहते हैं

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित भोज यूनिवर्सिटी के एक प्रश्नपत्र के वजह से राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। भोज विश्वविद्यालय के एक प्रश्नपत्र में पाकिस्तानी संविधान की विशेषता पूछी गई है। मामले पर विपक्ष ने सीएम से पूछा है कि क्या वे प्रदेश के बच्चों को आतंकवाद का पाठ पढ़ाना चाहते हैं।
भोज यूनिवर्सिटी के बीए सेकंड ईयर के पॉलिटिकल साइंस के प्रश्नपत्र में पूछा गया है कि पाकिस्तान के संविधान की संक्षिप्त विशेषताएं बताएं। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए सीएम शिवराज से पूछा है कि पकिस्तान से उन्हें इतना प्रेम क्यों है?' उन्होंने यह भी कहा है कि सीएम इसके लिए देशवासियों से माफी मांगें।
BAसेकंड ईयर के एग्जाम पेपर में पूछी पाकिस्तान के संविधान की विशेषताएं,प्रदेश ही नहीं देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण.@ChouhanShivraj स्पष्ट करें.क्या आने वाली पीढ़ी मध्यप्रदेश में पाकिस्तान के संविधान की विशेषताएं बताएगी?शिवराज जी पाकिस्तान से इतना प्रेम क्यों?देशवासियों से माफी मांगे pic.twitter.com/1T0la0VZQG
— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) July 12, 2021
मामले पर कुणाल चौधरी ने वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि, 'क्या सीएम शिवराज मध्यप्रदेश के लोगों को आतंकवाद पढ़ाना चाहते हैं? क्या वे घृणा और नफरत का पाठ पढ़ाना चाहते हैं? क्या वे कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाना चाहते हैं? इस देश में जहां के लोग आतंक फैलाते हैं, उनकी वजह से पुलवामा में हमारे जवान शाहिद होते हैं। प्रधानमंत्री मोदी उसी पाकिस्तान में जाकर बिरयानी खाते हैं, और सीएम शिवराज उस देश की विशेषता पढ़ाते हैं।
पाकिस्तान के संविधान की विशेषता को पूछकर आज भाजपा ने अपनी आतंकवादिता की मानशिकता स्पष्ट कर दिया कि भाजपा आतंकवाद, नफरत, घृणा, नक्सलवाद और कट्टरपंथ पर ही जीवित है।@ChouhanShivraj को जल्द से जल्द संबंधितों पर कड़ी कार्यवाही कर
— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) July 12, 2021
पुरे देश से माफी मांगनी चाहिए। pic.twitter.com/sQmm8CdGSd
इस घटना को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने भी आक्रोश व्यक्त किया है। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के प्रदेश प्रवक्ता सुहृद तिवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पाकिस्तान परस्त करार दिया है। तिवारी ने कहा, 'साध्वी प्रज्ञा जैसे आतंकी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को रखने वाली पार्टी और उस विचारधारा के कुलपति से और क्या उम्मीद की जा सकती है। इन गांधी के हत्यारों के मंसूबे यही हैं कि भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान को तहस-नहस कर भारत में भी पाकिस्तानी कट्टरपंथी संविधान स्थापित कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें: शिवराज के मंत्रियों के बोल हुए आउट ऑफ कंट्रोल, बृजेंद्र सिंह यादव बोले, महंगाई बढ़ना कोई नई बात नहीं है
मामले पर भोज यूनिवर्सिटी के कुलपति जयंत सोनवलकर ने इसे परीक्षा विभाग की गलती करार दिया है। सोनवलकर ने हमसमवेत से बातचीत के दौरान कहा की, 'मामला संज्ञान में आते ही हमने तत्काल प्रश्नपत्र बनाने वाले प्रोफेसर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। भविष्य में यूनिवर्सिटी संबंधित प्रोफेसर को कोई भी प्रश्नपत्र बनाने की जिम्मेदारी नहीं देगी।'