सोम डिस्टलरी मालिक जगदीश अरोड़ा गिरफ्तार

Liqour King Jagdeesh Arora पर बिना टैक्स चुकाए 25 करोड़ के सैनिटाइजर बेचने का आरोप

Updated: Dec 11, 2020, 02:54 AM IST

भोपाल। लिकर कंपनी सोम डिस्टलरी के मालिक जगदीश अरोड़ा सहित तीन एग्जीक्यूटिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जगदीश अरोड़ा के साथ उनके भाई अजय अरोड़ा को सैनिटाइजर पर टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) पिछले 28 घंटे से उनसे पूछताछ कर रही थी।

मेडिकल के दौरान बिगड़ी तबीयत अस्पताल में भर्ती

पूछताछ के बाद जगदीश अरोड़ समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जगदीश अरोड़ा को बुधवार रात मेडिकल के लिए जेपी अस्पताल ले जाया गया था। जेपी हॉस्पिटल में उनकी और उनके भाई की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें वहीं आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। बताया जाता है कि अरोड़ा दिल के मरीज हैं।

बिना GST चुकाए बेचा 25 करोड़ का सैनिटाइजर

डीजीजीआई के एडिशनल डायरेक्टर रंजीत कुमार का कहना है कि जगदीश अरोड़ा की कंपनी ने बिना बिल और बिना जीएसटी चुकाए 25 करोड़ रुपए का सैनिटाइजर बेच दिया था। जबकि सैनिटाइजर पर 18% जीएसटी लगता है। यह कार्रवाई पिछले 10 दिनों से चल रही थी। जगदीश अरोड़ा पर आरोप है कि उसने कोरोना फैलने के बाद बंद पड़ी अपनी डिस्टलरीज में शराब की जगह सैनिटाइजर का उत्पादन किया ।

GST की राशि जमा करने को तैयार हुई कंपनी

सोम डिस्टलरी फैक्ट्री रायसेन रोड पर है। कोरोना महामारी के दौरान सैनिटाइजर की मांग बढ़ी और सोम ग्रुप को सैनिटाइजर बनाने की अनुमति मिली थी। डीजीजीआई की टीम ने यह कार्रवाई सीजीएसटी एक्ट के सेक्शन 69 के तहत की है। जीएसटी के तहत हुई कार्रवाई के बाद अब सोम ग्रुप के मालिक जीएसटी की राशि जमा करने के लिए तैयार हो गए हैं।