MP : BJP MLA ठाकुरदास नागवंशी कोरोना संक्रमित

Madhya Pradesh में एक और BJP विधायक को हुआ कोरोना, हाल ही में मुख्यमंत्री के संपर्क में आए थे

Updated: Jul 28, 2020, 08:09 AM IST

होशंगाबाद। पिपरिया से बीजेपी विधायक ठाकुरदास नागवंशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कोरोना संक्रमित आने के अपनी कोरोना जांच करवाई है। दरअसल, मुख्यमंत्री के संपर्क में आए नेता लगातार कोरोना जांच करवा रहे हैं। पॉजिटिव आने के बाद बीजेपी विधायक ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच की अपील की है।

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, मंत्री अरविंद भदौरिया, धार विधायक नीना वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, जबलपुर से लखन घनघोरिया और सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

मध्यप्रदेश में नेताओं को कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। इसी एक वजह राजनीतिक कार्यक्रमों में नियमों की घोर अनदेखी है। BJP नेता भीड़ जुटा रहे हैं। बिना मास्क लगाए सार्वजनिक कार्यक्रम कर रहे है।