MP Budget 2020 : अध्यादेश से जारी हुआ 20 लाख करोड़ का बजट

205397 करोड़ के बजट को प्रभारी राज्यपाल की मंज़ूरी, सभी सेक्टर्स में 20 फ़ीसदी बजट की कटौती

Updated: Jul 26, 2020, 05:39 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर : नई दुनिया
प्रतीकात्मक तस्वीर : नई दुनिया

भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार ने अध्यादेश के माध्यम से वर्ष 2020-22 का बजट जारी कर दिया है। इस बजट को प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी दे दी है। बजट में सभी विभागों में 20 प्रतिशत की कटौती का सामना करना पड़ा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इस वर्ष 205397.74 करोड़ का बजट तैयार किया है।अध्यादेश द्वारा जारी इस बजट में प्रदेश सरकार ने किसान कल्याण एवं कृषि विभाग को तकरीबन 10 हजार 461 करोड़ रुपए आवंटित किया है, वहीं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 7 हजार 231 करोड़, लोक निर्माण कार्य भवन विभाग को 2 लाख 53 हजार करोड़ व सहकारिता विभाग को 610 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।