MP: Chhatarpur में कोरोना पॉजिटिव युवक ने की आत्महत्या
Covid 19 केयर सेंटर में खुदकुशी से प्रशासन की व्यवस्था पर उठे सवाल, प्रदेश में कोरोना मरीज की खुदकुशी का पहला मामला

भोपाल। छतरपुर के एक कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरीज ने कोतवाली थाना इलाके के महोबा रोड़ स्थित शासकीय उत्कर्ष सीनियर छात्रावास में फांसी लगाई है। 35 वर्षीय युवक का नाम समीर खान था, उसकी कोरोना रिपोर्ट 2 दिन पहले ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
मरीज की आत्महत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शव को फांसी से उतारा गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक 3 दिन पहले ही कोविड सेंटर में भर्ती हुआ था। फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Madhya Pradesh: A patient died allegedly by suicide at a #COVID19 centre in Chhatarpur last night. Police says, a probe is being conducted. pic.twitter.com/8uLonSPKkH
— ANI (@ANI) July 29, 2020
कोरोना पॉजिटिव मरीज की आत्महत्या के बाद से जिले में हड़कंप मच गया है। मध्यप्रदेश में इस तरह की पहली घटना है, जब किसी कोविड पॉजिटिव व्यक्ति ने खुदकुशी की है। घटना के बाद से छतरपुर जिला प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। आखिर कोविड वार्ड में ड्यूटी पर तैनात लोग कहां थे कि मरीज ने घातक कदम उठा लिया और किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी। गौरतलब है कि मंगलवार रात 10 बजे ही कोविड केयर सेंटर का दौरा कलेक्टर और कमिश्नर ने किया था उनके दौरे के 2 घंटे बाद ही रात करीब 12 बजे मरीज ने फांसी लगा ली ।
गौरतलब है कि 25 जुलाई को भी छतरपुर में ही एक युवक ने कंटेनमेंट एरिया में बैरिकेड्स के पास लगे टेंट के पाइप पर लटककर खुदकुशी कर ली थी।