MP Coronavirus : ग्वालियर और चंबल बना नया Hotspot

Madhya Pradesh : कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार 965 हुई

Publish: Jun 29, 2020, 12:42 AM IST

इंदौर, भोपाल के साथ अब ग्वालियर चंबल क्षेत्र में कोरोना भयावह रूप लेता जा रहा है। ग्वालियर चंबल क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1016 हो गई है। इन इलाकों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को मुरैना में ही सबसे ज्यादा 46 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं भिंड में 9 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं इनमें 5 महिलाएं मेहगांव के मानहड की है। इन मरीजों के समाने आने के बाद प्रशासन में चिंता में हैं कि अब शहरों के साथसाथ ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है मानहड़ गांव की पांचों महिलाएं एक कोरोना पीड़ित प्रसूता से मिली थीं, जिसके बाद वे भी कोरोना संक्रमित हो गईं।

तहसीलदार दफ्तर का रीडर, इंजीनियर भी मिला पॉजिटिव

भिंड में मिले कोरोना पाजिटिव मरीजों में तहसीलदार दफ्तर का रीडर, प्राइवेट कोचिंग संचालक, एसी सर्विस इंजीनियर भी शामिल है। भिंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 325 हो गया है। 9 दिन में 171 नए मरीज मिलने के बाद जिले का रिकवरी रेट भी 90 प्रतिशत से घटकर 47 पर आ गया है। जिले में अभी 169 एक्टिव केस हैं। चिंता की बात यह है कि शहर के अलग-अलग इलाकों में मरीज लगातार बढ़ने से खतरा बढ़ता जा रहा है। दतिया में 2 और श्योपुर में एक कोरोना मरीज मिला है। ग्वालियर में 16 नए मरीज मिले जिनमें से वीरपुर बांध इलाके में एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 5 लोगों को कोविड19 संक्रमण हुआ है।  

 मध्य प्रदेश में 2 हजार 444 एक्टिव केस 

मध्यप्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हजार 965 तक पहुंच गई है। वहीं इनमें से 550 मरीजों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। वहीं इंदौर में 218 और भोपाल में 94 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जबकि 9 हजार 971 लोग ठीक हो चुके हैं। शनिवार देर रात 167 केस आने के बाद अब प्रदेश में 2 हजार 444 एक्टिव केस हैं।