MP Corona Update: भोपाल में 221 नए केस

Indore सांसद और Bhopal में चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका के परिजनों को भी कोरोना संक्रमण

Updated: Jul 26, 2020, 04:08 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण का फैलाव बेकाबू होता जा रहा है। शहर में शनिवार से 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन के पहले दिन ही 221 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका के परिवार के भी 4 सदस्य शामिल हैं। ई 3 अरेरा कॉलोनी से 4, जहांगीराबाद की सीआई कॉलोनी से 7 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 107 आरएएफ से दो जवानों के संक्रमित होने की सूचना है।

इंदौर में भी कोरोना संक्रमण ने छलांग लगाई है। शनिवार को शहर में 153 नए कोरोना केस मिले हैं वहीं एक मरीज की मौत होने की भी सूचना है। इंदौर में कोरोना से अबतक 303 लोगों की मौत हुई है वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार 700 को पार कर गया है। शनिवार को इंदौर में 54 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी है।

इंदौर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी के भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सांसद के पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट करवाया गया है। सांसद लालवानी ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मैं कुछ दिनों के लिए खुद को होम क्वारंटानइ कर रहा हूं और टेस्‍ट की रिपोर्ट आने तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। आप भी कोरोना से संबंधित सावधानियां रखें। रिपोर्ट्स के मुताबिक सांसद लालवानी आज सुबह ही कार्यक्रम में शामिल हुए थे।