Bhopal : BJP मंडल अध्यक्ष पॉजिटिव

Madhya Pradesh Corna Updates : 24 घंटे में मिले 343 कोरोना मरीज, दो BJP नेता भी कोरोना की चपेट में

Publish: Jul 09, 2020, 01:35 AM IST

भोपाल। अनलॉक टू में लोगों को कई रियायतें मिलने के कारण कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में 343 मरीज मिले हैं। संत हिरदाराम नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्र कुमार इसरानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद बीजेपी में हड़कंप मच गया है। हाल ही में उन्होंने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात की थी। पिछले दिनों मंडल अध्यक्ष कई बीजेपी कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए थे।

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी नेता किशन अच्छानी और युवा बीजेपी नेता सौरभ गंगारामानी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। शिवराज कैबिनेट में मंत्री बने ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना संक्रमित रह चुके हैं, बीजेपी नेताओं के कोरोना की चपेट में आने से कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

भोपाल में बुधवार को मिले 44 नए मरीज 

भोपाल में बुधवार को कोरोना के 44 नए मरीज मिले हैं, वहीं 32 लोगों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी हई है। भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी से एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। इसके साथ ही अरेरा कॉलोनी में कुल संक्रमितों की संख्या 9 हो गई है। वहीं मैनिट से दो, अरविंद विहार, बाग मुगलिया में दो लोगों को कोरोना हुआ है। खानू गांव से एक, बुधवारा से तीन, करोंद क्षेत्र से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं विद्या नगर, राजीव नगर, अलकापुरी, एयरपोर्ट रोड, शिवाजी नगर, कोलार रोड, अप्सरा कॉम्पलेक्स और समरधा से भी मरीज मिले हैं।वहीं भोपाल में मंगलवार को 86 मरीज मिले थे।

मंत्रालय के कर्मचारियों ने दी सामूहिक आवकाश लेने की चेतावनी

मंगलवार को वल्लभ भवन में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई। मंत्रालय में 14 कर्मचारी यहां पहले से ही कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान के निज सहायक हबीब खान कोरोना संक्रमित निकले हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मंत्रालय के कर्मचारियों ने मंगलवार को अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग विनोद कुमार और अपर मुख्य सचिव गृह एसएन मिश्रा को नोटिस सौंपा है, और वल्लभ भवन क्रमांक-2 की बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन घोषित करने और बिल्डिंग सील किए जाने की मांग की है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो 13 जुलाई से सामूहिक अवकाश लेकर काम बंद कर  देंगे। 

मुरैना में कोरोना के सबसे ज्यादा 115 मरीज मिले

ग्वालियर-चंबल अंचल में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा 115 कोरोना संक्रमित मरीज मुरैना में मिले हैं। इनमें 81 लोग मुरैना शहर के हैं। ग्वालियर में 68 नए मरीज संक्रमित मिले हैं। इससे पहले यहां 4 जुलाई को 64 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। 

मुरैना में मिले मरीजों में 12 जौरा, 11 कैलारस, 5 रामपुरकलां और तीन-तीन मरीज सबलगढ़ और पोरसा के हैं। बाकि 81 मरीज मुरैना शहर के हैं। वहीं शिवपुरी जिले में 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।भिंड जिले में मौ थाने का सिपाही और बिजली कंपनी के कर्मचारी सहित आठ नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं

बीजेपी नेता विक्रम वर्मा कोरोना पॉजिटिव

इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5000 के करीब पहुंच गया है।  वरिष्ठ बीजेपी नेता विक्रम वर्मा कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उन्हे इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विक्रम वर्मा पिछले दिनों धार की बैठक शामिल हुए थे। उपचुनाव को लेकर हुई बैठकों में विक्रम वर्मा ने संभागीय संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे से मुलाकात की थी।   

मंगलवार देर रात एक बार फिर से कोरोना के 44 मामले सामने आए। 1545 सैंपल में से 1493 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, 3 लोगों की मौत भी हुई। 8 केस रिपीट पॉजिटिव रहे। अब तक 96090 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है।जिनमें 4998 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 252 तक पहुंच गया है। अब तक कुल 3871 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। फिलहाल इंदौर में 875 कोरोना एक्टिव केस हैं।

बुधवार से इंदौर मे पान की दुकानें खुल गई हैं, कलेक्टर ने सुबह 10 से रात 8 बजे तक पान दुकान खोलने की परमीशन दी है, दुकानों में केवल टेक अवे की सुविधा रहेगी।