बोहरीबंद बीजेपी विधायक प्रणय प्रभात पांडे पॉज़िटिव

Corona Updates: प्रदेश के 10 मंत्री और 31 विधायक कोरोना संक्रमित, बुधवार को ही कांग्रेस के दो विधायक भी हुए संक्रमित

Updated: Sep 17, 2020, 06:42 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित होने वाले जनप्रतिनिधियों की संख्या बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश के 10 मंत्री और 31 विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बुधवार को दो कांग्रेस के औऱ एक बीजेपी के विधायक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कटनी जिले के बहोरीबंद से बीजेपी विधायक प्रणय प्रभात पांडे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने ट्वीट संदेश में कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपील की है कि पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोगों अपनी कोरोना जांच करवा लें।

Click: Digvijaya Singh: ऑक्सीजन सिलेंडर को आवश्यक वस्तु अधिनियम के अधीन लाएं

 गौरतलब है कि बुधवार 16 सितंबर को ही कांग्रेस के दो विधायक कोरोना संक्रमित मिले हैं। अनूपपुर के कोतमा विधानसभा विधायक सुनील सराफ और दमोह विधायक राहुल सिंह लोधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विधायक सुनील सराफ को इलाज के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं राहुल सिंह लोधी अभी दमोह में ही हैं।  

Click: MP: एक दिन का होगा एमपी विधानसभा का मानसून सत्र

कोरोना संक्रमित होने वाले बीजेपी  नेताओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री गोपाल भार्गव, अरविंद सिंह भदौरिया, प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग, तुलसीराम सिलावट, मोहन यादव, विजय शाह, रामखेलावन पटेल कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं बीजेपी विधायकों में दिव्यराज सिंह, नीना वर्मा, राकेश गिरी, ठाकुरदास नागवंशी, निवाड़ी विधायक अनिल जैन, केपी त्रिपाठी और ओमप्रकाश सखलेचा कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमित कांग्रेस विधायकों में कुणाल चौधरी, ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, तरुण भनोत, सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी जिनकी कोरोना की वजह से मौत भी हो गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा के करीब 18 प्रतिशत से ज्यादा सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।