MP Corona Update: भोपाल में मिले 199 पॉज़िटिव

राजधानी में पूरे परिवार में लगातार बढ़ रहा संक्रमण, पुलिस विभाग के कर्मचारी पॉजिटिव

Updated: Jul 29, 2020, 11:29 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 28,788 हो गई है। राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के चौथे दिन भी कोरोना का कहर जारी है। मंगलवार को शहर में 199 नए मरीज मिले हैं। शहर के नए इलाकों में मरीजों के मिलने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है। भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कालोनी से 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां के गोयनका परिवार से जुड़े 3 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

चार इमली से 2, बैक ऑफ इंडिया कॉलोनी अरेरा कालोनी से 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं पुरुषोत्तम नगर सेमरा कला से एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित मिले हैं। सूबेदार कालोनी से 5 मरीज,सहयाद्रि परिसर से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कैलाश नगर सेमरा कला से 4 लोग, फतेह अली कॉम्प्लेक्स शिफा मंजिल 3 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं जेपी नगर से एक ही परिवार के 2 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

भोपाल के पुलिस कंट्रोल रूम से एक जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है,वहीं अयोध्या नगर थाने से 1 जवान को कोरोना हो गया है। गांधी मेडिकल कॉलेज से 2 ,साईं नगर राधे कृष्ण मंदिर के पास नीलबड़ क्षेत्र से 3,बैरागढ़ क्षेत्र से 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। श्री कृष्ण सोसायटी चूना भट्टी से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इब्राहिमपुरा क्षेत्र से 3 लोग,दुर्गा चौक तलैया से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद भोपाल में कुल मरीजों की संख्या 5953 हो गई है। शहर में अब तक कुल 160 लोग कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ चुके हैं। जबकि कुल 3610 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। भोपाल में एक्टिव केसों की संख्या 2102 है।

इंदौर में 7 हजार पार हुआ कोरोना मरीजों की आंकड़ा

इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या 7 हजार के पार हो गई। पॉजिटिव रेट 4 से बढ़कर 8 फीसदी हो गया। कल 127 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6985 हो गई है। अब तक इंदौर में 304 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। कुल 4699 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। एक्टिव केसों की संख्या 1982 है।

रीवा में 31 जुलाई से 4 अगस्त तक रहेगा टोटल लॉकडाउन

रीवा में 3 दिन की छूट के बाद 5 दिन लगातार लॉकडाउन रहेगा। जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों के मद्देनजर रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी ने फैसला लिया है कि 28 से 30 जुलाई तक छूट के बाद 5 दिन का लॉकडाउन लगाया जाएगा। यह लॉकडाउन 31 जुलाई से 4 अगस्त तक रहेगा। दरअसल रीवा में 24 घंटे में कोरोना की आई रिपोर्ट में शहर के एक व्यापारी का परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया है। किराना व्यापारी के घर के एक साथ 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं साड़ी का शो रूम चलाने वाला कारोबारी भी कोरोना मरीज पाया गया है। संजय गांधी अस्पताल के दो जूनियर डॉक्टर, एक स्टाफ नर्स भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके चलते अब जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 221 हो गई है। वहीं सक्रिय केस 213 हैं।

ग्वालियर में 59 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2037 हो गई है।शहर में एक्टिव केसों की संख्या 571 है। दमोह में 31 नए मरीज मिलने के बाद 154 मरीज हो गए हैं। होशंगाबाद में 7 नए मरीज मिलने के साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा 154 हो गया है। बड़वानी में  27 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 401 हो गई है।