MP Crime: इंदौर में बदमाशों ने धारदार चाकू से किया युवक पर हमला, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंदौर की भंवरकुआ पुलिस ने गाड़ी किनारे खड़ी करने की बात पर युवक पर चाकू से जान लेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इंदौर। सड़क के बीच खड़ी गाड़ी को किनारे लगाने का कहना इतना महंगा पड़ गया कि आरोपियों ने चाकुओं से फरियादी को घायल कर दिया। दरअसल, इंदौर की भंवरकुआ पुलिस ने गाड़ी किनारे खड़ी करने की बात पर युवक पर चाकू से जान लेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वही चाकूबाजी की यह घटना भंवरकुआ थाना क्षेत्र के राहुल गांधी नगर में सामने आई, जब खाना लेकर अपने घर जा रहे युवक को आरोपियों को बीच रास्ते मे गाड़ी खड़ी करने की बात पर टोकना जान पर आ गया, जिसके बाद आरोपियों ने युवक पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया था, जिसमें घायल का उपचार पास के निजी अस्पताल में जारी है।
बता दें पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर पकड़ा लिया है, पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी नाबालिग है और नशे के आदि है। घटना के समय भी आरोपी खुले मैदान में नशा कर रहे थे।