MP: जबलपुर में कार शोरूम के कबाड़ में लगी आग, आसमान में उठता दिखा धुआं, हुआ लाखों का नुकसान
जबलपुर के महिंद्रा कार शोरूम के कबाड़ में भीषण आग लग गई। इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

जबलपुर। जबलपुर के महिंद्रा कार शोरूम के कबाड़ में भीषण आग लग गई। इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आगजनी के बाद आसमान में दूर दूर तक काला धुआं दिखाई दिया। दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है। जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये घटना भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित स्टार ऑटो मोबाइल्स की बताई जा रही है। आग की चपेट में आने से कई वाहन जल गए। मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। आग बुझाने के बाद इस घटना की जांच की जाएगी और आग लगने के कारण का पता लगाया जाएगा।