MP: रेप के आरोपी महंत ने पुलिस कस्टडी में खाया जहर, मौत के बाद ज्यूडिशियल इंक्वायरी के निर्देश
रायसेन में दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार महंत ने पुलिस अभिरक्षा में जहर खा लिया। अस्पताल ले जाते समय महंत की मौत हो गई।
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक महंत की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। महंत को नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी महंत ने कस्टडी में जहर खा लिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि महंत के खिलाफ जनवरी में दुष्कर्म की शिकायत की गई थी। इस बीच नाबालिग गर्भवती भी हो गई। पुलिस ने दो महीने पहले डीएनए टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद सोमवार शाम को ही उसे गिरफ्तार किया गया था।
महिला थाने की प्रभारी आपाला सिंह आरोपी महंत महेंद्र विजय रामदास को लेकर मंगलवार को सिलवानी में आश्रम लेकर पहुंची थी। यहां महंत ने टॉयलेट जाने के लिए कहा। इसके बाद आश्रम के पीछे जाकर जहर पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर पुलिस उसे सिलवानी अस्पताल लेकर पहुंची। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था जहां उनकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पाल में जमकर हंगामा किया। मामले की गंभीरता देख पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने ज्यूडिशियल जांच कराने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: रायपुर: पति से झगड़े के बाद शिकायत करने थाने पहुंचीं महिला, पुलिस के सामने मासूम बेटी संग खुद को लगाई आग
महंत की मौत के बाद जिला अस्पताल में शिष्य भैरव प्रसाद शास्त्री सहित परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम को जमीन से जुड़ा हुआ बताया है। उन्होंने कहा कि मंदिर की 300 एकड़ जमीन है। जिस कारण कुछ लोग उन्हें हटाने का षड्यंत्र रच रहे थे। इसी दौरान महंत को एक नाबालिग के झूठे रेप केस में फंसाया गया था।