MP Tourism: सभी होटल और रेस्टॉरेंट का संचालन शुरू

MPTC hotels: मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने होटलों और रेसटोरेंट का संचालन किया शुरू, कोरोना संकट के कारण चार माह बंद रहा कारोबार

Updated: Aug 12, 2020, 07:56 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने प्रदेश में संचालित अपने सभी होटलों और रेस्टोरेंट खोलने का फैसला कर लिया है। पर्यटन विभाग ने अब अपने सभी सभी होटलों और रेस्टोरेंट की सुविधा पर्यटकों और फूड लवर्स के लिए प्रारंभ कर दी है।

अनलॉक-1 की अवधि में निगम ने फर्स्ट फेज़ में प्रदेश में संचालित अपने 35 होटलों तथा रेस्टोरेंट का संचालन प्रारंभ किया था किन्तु अब निगम ने प्रदेश के भोपाल, इंदौर,जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो एवं पचमढ़ी, रीज़न के सभी होटल्स और रेस्टोरेंट्स का संचालन प्रारंभ कर दिया है। 

विकास निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने बताया हैं कि कोविड-19 की वजह से प्रदेश कुछ पर्यटन स्थलों पर स्थित होटलों को अभी तक पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया था। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार, और स्वास्थ्य विभाग म.प्र. शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन और शासन द्वारा होटल्स और रेस्टॉरेंट्स के लिए जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स (SOP's) का अनिवार्य रूप से पालन कराते हुए होटल का संचालन शुरू किया जा रहा है।

भोपाल रीज़न के होटल पलाश रेसीडेंसी, विंड एण्ड वेव्स, पिकनिक केरवा, जबलपुर का होटल कल्चुरी रेसीडेंसी, व ग्वालियर में तानसेन रेसीडेंसी सहित समस्त होटलों और रेस्टोरेंट को पर्यटकों और फ़ूड-लवर्स के लिए खोल दिया गया है।

होटलों के खुलने के साथ ही विकास पर्यटन विकास निगम द्वारा मई- जून माह में खान-पान के शौकीनों और फ़ूड-लवर्स के लिए शुरू की गई एमपीटी फ्यूज़न एप्‍प के माध्‍यम से फ़ूड होम डिलीवरी सर्विस (MPT Fusion Food Home Delivery Service) और टेकअवे सर्विस (Takeaway Service) भी यथावत संचालित हो रही हैं। बता दें कि  पर्यटन निगम द्वारा फ़ूड होम डिलेवरी सर्विस भोपाल में मिन्‍टो हॉल स्थित रूफ-टॉप रेस्‍टोरेंट, ग्‍वालियर स्थित इकाई तानसेन रेसीडेंसी एवं जबलपुर में कल्‍चुरी रेसीडेंसी से मनपसंद स्वादिष्ट व्यंजनों की सुरक्षित होम डिलीवरी सर्विस और टेकअवे की सुविधा कस्टमर्स और फ़ूड लवर्स को दी जा रही है।