रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को नगर निगम का नोटिस, 72 लाख रुपए नहीं देने पर बंद होगा पानी सप्लाई

भोपाल नगर निगम की ओर से रेलवे स्टेशन को पानी, सीवेज सप्लाई, स्ट्रीट लाइट और फायर ब्रिगेड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।

Updated: Feb 11, 2024, 01:32 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कथित वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर नगर निगम का 72 लाख 3587 रुपये सेवा प्रभार का बकाया है। ऐसे में निगम कार्यालय की ओर से अंतरिम सूचना नोटिस जारी किया गया है। रकम का भुगतान नहीं करने पर 12 फरवरी यानी सोमवार से पानी की सप्लाई बंद करने की चेतावनी दी गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार भोपाल नगर निगम की ओर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को पानी, सीवेज सप्लाई, स्ट्रीट लाइट और फायर ब्रिगेड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। भुगतान नहीं होने पर नगर निगम की ओर से ये सेवाएं भी बंद कर दी जाएगी। इससे रेल यात्रियों की भी परेशानी बढ़ सकती है। 

बता दें कि रेलवे स्टेशन की जमीन का अधिपति रेल भूमि विकास प्राधिकरण के पास है। ऐसे में बकाया का भुगतान उन्हें करना है, जबकि प्राधिकरण की ओर से कहा जा रहा है कि भुगतान डीआरएम की तरफ से किया जाना है। इसी गफलत में निगम को सेवा प्रभार नहीं मिल पा रहा है।