शिवराज निर्मित आपदा है ओंकारेश्वर की बाढ़, इस अपराध के लिए शंकराचार्य भाजपा को माफ नहीं करेंगे: कांग्रेस
मुख्यमंत्री जी को एक रपटे पर से होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना था। इसलिए प्रशासन ने ओंकारेश्वर बांध के फाटक बंद रखे ताकि रपटे के ऊपर से पानी न आ जाए: सुरजेवाला
भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से जारी बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे के हालात बने हुये हैं। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में भी बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। यहां नर्मदा घाट और उनके किनारे की दुकानें डूब गई, जिसके कारण भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये पानी जानबूझकर रोका गया, जिसके कारण ये तबाही हुई है। वहीं, कांग्रेस ने इसे शिवराज निर्मित आपदा करार दिया है।
कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'खंडवा जिले के पवित्र तीर्थ ओंकारेश्वर और वहां से नीचे के इलाकों में आई बाढ़ के लिए प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिम्मेदार हैं। यह सर्वविदित है कि भगवान जगतगुरु शंकराचार्य की मूर्ति के उद्घाटन का कार्यक्रम 18 सितंबर को प्रस्तावित था और इसके पहले 15 सितंबर को मुख्यमंत्री को ओंकारेश्वर जाना था। मुख्यमंत्री जी को एक रपटे पर से होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना था। इसलिए प्रशासन ने ओंकारेश्वर बांध के फाटक बंद रखे ताकि रपटे के ऊपर से पानी न आ जाए।'
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि 15 सितंबर को मुख्यमंत्री ओंकारेश्वर पहुंचे, जबकि उससे पहले ही बांध में लगातार पानी बढ़ रहा था, जिसके चलते बांध के फाटक खोलने की बहुत आवश्यकता थी। लेकिन प्रशासन पर अघोषित दबाव था कि बांध के फाटक ना खोले जाएं, इसलिए कई दिन की बरसात के बावजूद बांध में पानी बढ़ने दिया गया। जब मुख्यमंत्री ने 15 सितंबर का कार्यक्रम पूर्ण कर लिया, उसके बाद बांध के फाटक एकदम से खोल दिए गए और ओंकारेश्वर तीर्थ क्षेत्र तथा नदी के बहाव के निचले इलाकों में बहुत तेजी से बाढ़ का पानी घुसा।
Live : मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला जी की पत्रकार वार्ता। @rssurjewala https://t.co/DfFKNreYb6
— MP Congress (@INCMP) September 18, 2023
कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि स्थानीय निवासियों ने बहुत स्पष्ट शब्दों में यह बात सार्वजनिक की है। स्थानीय निवासियों ने बहुत स्पष्ट शब्दों में इस पूरे घटनाक्रम को व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने बहुत बाद में जाकर 18 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर अगली तारीख के लिए बढ़ाया। यह भी जानकारी मिली है की बाढ़ प्रबंधन इत्यादि विषयों की जिम्मेदारी कलेक्टर और अन्य सक्षम अधिकारियों की होती है, लेकिन यह अधिकारी बाढ़ प्रबंधन और आपदा राहत की जगह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त थे। जबकि इस दौरान ओंकारेश्वर के ऊपर के बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा था और उससे ओंकारेश्वर बांध भरता जा रहा था। इस तरह अचानक आई बाढ़ से तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के बहुत से मकानों में पानी भर गया और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये।
सुरजेवाला ने कहा कि शिवराज सरकार को तत्काल इस कुशासन के लिए जनता से माफी मांगना चाहिए और मकानों को हुये नुकसान का संपूर्ण मुआवजा अविलंब पीड़ित परिवारों को देना चाहिए। इस तरह के कृत्य के लिए भगवान आदिगुरू शंकराचार्य भी शिवराज सिंह चौहान को माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब शिवराज सिंह चौहान के कुशासन और भ्रष्टाचार के कारण मध्य प्रदेश की जनता को बाढ़ जैसी आपदा का सामना करना पड़ा है। पिछले साल धार जिले का कारम बांध इसी तरह से टूट गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कारम डैम के एक हिस्से के टूट जाने की मुख्य वजह ठेकों में हुआ भारी भ्रष्टाचार था। लेकिन शिवराज सरकार ने किसी दोषी को सजा नहीं दिलाई और जिस एजेंसी को कारम बांध टूटने में ठेकेदारी के लिए ब्लैक लिस्ट किया था वह भी ब्लैक लिस्ट से बाहर आ गई।
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि 2 साल पहले ग्वालियर-चंबल इलाके में आई बाढ़ भी शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार का परिणाम थी। यह तथ्य जग जाहिर है कि उस समय चेकडेम के निर्माण और नहरों की मरम्मत और नहरों की सफाई के काम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ था और ग्वालियर चंबल की बाढ़ के लिए शिवराज सरकार का भ्रष्टाचार और कुशासन ही जिम्मेदार था। शिवराज जी, आप मध्य प्रदेश की जनता से और विशेषरूप से ओंकारेश्वर और आसपास के इलाके की जनता से माफी मांगिए कि आपने अपने कुशासन से इस इलाके को बाढ़ में डुबो दिया।