Mahakal Temple : राज्य के बाहर के श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित

Ujjain : कलेक्टर आशीष सिंह के आदेशानुसार महाकालेश्वर मंदिर में प्रदेश के बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है

Publish: Jul 19, 2020, 06:42 AM IST

उज्जैन। महाकाल के दर्शन अब केवल प्रदेश के रहवासी ही कर पाएंगे। महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने यह फैसला किया है कि आगामी आदेश तक प्रदेश के बाहर के लोगों के लिए मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा। इस समय महाकाल के भक्त ऑनलाइन प्री बुकिंग के ज़रिए अपने इष्ट के दर्शन कर पाते हैं। महाकाल प्रबंध समिति ने प्रदेश के बाहर के श्रद्धालुओं से प्री बुकिंग न कराने हेतु आग्रह किया है। 

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लिया गया फैसला 

विदित है कि उज्जैन में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। उज्जैन में अब तक कुल 942 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। तो वहीं अब तक 71 लोग कोरोना की जंग हार चुके हैं।दूसरी तरफ इस समय सावन का महीना चल रहा है। ज़ाहिर है इस वजह से इस समय श्रद्धालुओं की भीड़ ज़्यादा अपेक्षित होती है। ऐसे में कोरोना के प्रकोप और उसके प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के आदेशानुसार महाकालेश्वर मंदिर में प्रदेश के बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। आशीष सिंह महाकाल प्रबंध समिति के अध्यक्ष भी हैं।

ज्ञात हो कि श्रद्धालुओं के लिए महाकाल मंदिर के द्वार 21 मार्च को बंद कर दिए गए थे। इसके बाद देश भर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के तहत महाकालेश्वर के द्वार को उनके भक्तों के लिए 8 जून से खोल दिया गया। लेकिन श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करने की अभी भी अनुमति नहीं है।  उज्जैन में एक बार फिर कोरोना अपनी रफ़्तार पकड़ रहा है। इसलिए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने प्रदेश के बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।