Lockdown 4.0 : मंदिर बंद, पुजारियों की सहायता करें शिवराज  

कांग्रेस ने पुजारियों का तीन गुना मानदेय बढ़ाया था। वह भी नही दिया गया।

Publish: May 17, 2020, 02:37 AM IST

लॉक डाउन संकट के चलते देश भर के धार्मिक स्थल बंद हैं। इसके साथ ही मंदिरों की देखभाल और पूजन करने वाले पुजारियों के सामने गंभीर आर्थिक संकट पैदा हो गया है। मध्य प्रदेश में भी इस गंभीर विषय पर सरकार से लगातार गुहार की जा रही है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मप्र के सहयोग से भोपाल में 151ब्राह्मण, पुजारियों को दाल,चावल, आटा, तेल, नमक, के पैकेट का वितरण किया। इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार से पुजारियों एवं ब्राह्मणों के खाते में 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की।

Click  लॉकडाउन से मुश्किल में पुजारी

पीसी शर्मा ने कहा कि हमने पुजारियों का तीन गुना मानदेय बढ़ाया था। अब तो मंदिर बंद है फिर भी पुजारियों को मानदेय नही दिया गया। इसलिए उन्होंने मंदिरों के पुजारियों एवं अन्य धार्मिक स्थलों के संरक्षण करने वालों को सरकार से आर्थिक सहायता देने की मांग की है। 3 दिन पहले इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था। कमलनाथ ने लिखा था कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में मंदिरों में भक्त और श्रद्धालुओं का आना प्रतिबंधित होने से चढ़ावा और दान राशि प्राप्त नहीं हो रही है और इस कारण से पुजारियों को मंदिरों की पूजा अर्चना और स्वयं के परिवार के जीवनयापन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. मंदिरों में भगवान की पूजा अर्चना संभव हो और पुजारियों के जीवन यापन की व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चल सके, इस हेतु सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए।

कमलनाथ ने सीएम शिवराज से मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश के प्रत्येक छोटे बड़े मठ मंदिरों में पूजा अर्चना हेतू पांच हजार रुपये प्रतिमाह और पुजारियों को जीवन यापन हेतु 7500 रुपये प्रतिमाह की न्यूनतम आर्थिक सहायता आगामी तीन माह के लिए स्वीकृत कर वितरित करने का निर्णय लेने का कष्ट करें।