Anuppur Assembly Seat: शिवराज के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के नोट बांटने की तस्वीर और वीडियो वायरल
अनूपपुर विधानसभा सीट से संभावित BJP उम्मीदवार हैं बिसाहूलाल, कांग्रेस ने कहा, आदर्श आचार संहिता में रुपये बांटना अपराध, चुनाव आयोग करे कार्रवाई

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के नोट बांटने की तस्वीर के वायरल होने के बाद अब उसी घटना का वीडियो भी सामने आ गया है। वायरल तस्वीर और वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बिसाहूलाल उप-चुनाव में मतदाताओं के वोट खरीदने के लिए अभी से उनमें पैसे बांट रहे हैं। कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग से बिसाहूलाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने बिसाहूलाल की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, ' आदर्श आचार संहिता में इस प्रकार रुपये बांटना कानूनन अपराध है। जिस पर मैं भारतीय निर्वाचन आयोग का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। इस वायरल फोटो की जांच कर कड़ी कानूनी कारवाई की जाए।'
आदर्श आचार संहिता में इस प्रकार रूपये बांटना कानूनन अपराध है। जिस पर मैं @ECISVEEP का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। इस वायरल फोटो की जांच कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावे।।#Omkarsinghinc pic.twitter.com/ZjtcnUdvZL
— Omkar Singh Markam(INC) (@IncOmkarSingh) October 4, 2020
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग लाइन में खड़े हैं, जिनमे छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। लाइन में लगे इन लोगों को बीजेपी नेता बिसहुलाल 100-100 रुपए के नोट थमा रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए सलूजा ने लिखा, 'जब ये ग़द्दार ख़ुद 35 करोड़ में बिके है तो नोट तो यूँ लुटायेंगे ही.... लेकिन ये सच्चाई जान ले कि ये ग़द्दार बिकाऊ हो सकते है , प्रदेश का मतदाता बिकाऊ नहीं है।'
जब ये ग़द्दार ख़ुद 35 करोड़ में बिके है तो नोट तो यूँ लुटायेंगे ही....
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 5, 2020
लेकिन ये सच्चाई जान ले कि ये ग़द्दार बिकाऊ हो सकते है , प्रदेश का मतदाता बिकाऊ नहीं है। pic.twitter.com/BXMDIPIYHh
वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीर के बारे में फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह कब और कहां की है। बिसाहूलाल सिंह उन सिंधिया समर्थक विधायकों में से एक हैं, जो कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उनके पाला बदलने की वजह से ही राज्य में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। उन्हें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बनाया जाना तय माना जा रहा है। कांग्रेस ने बिसाहूलाल के खिलाफ विश्वनाथ सिंह कुंजाम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।