गरीब महिलाओं को हमेशा 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, CM शिवराज का बड़ा चुनावी दांव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 12वीं में अब 60 पर्सेंट लाने वाले स्टूडेंट्स को भी लैपटॉप दिया जाएगा। अगले साल से हर स्कूल में 12वीं में टॉप थ्री पोजिशन पर आने वाले स्टूडेंट्स को स्कूटी दी जाएगी।

Updated: Sep 09, 2023, 07:00 PM IST

सनावद। विधानसभा चुनाव से पूर्व मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है। शनिवार को सीएम चौहान ने प्रदेशवासियों को बड़ा प्रलोभन देते हुए कहा कि गरीब महिलाओं को हमेशा 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। उन्होंने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 12वीं में अब 60 पर्सेंट लाने वाले स्टूडेंट्स को भी लैपटॉप दिया जाएगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को खरगोन जिले के सनावद में जन आशीर्वाद यात्रा रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा है कि वे गरीब बहनों को केवल सावन महीने में ही नहीं बल्कि हमेशा 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। सीएम ने कहा, 'सावन में मैंने कहा था रसोई गैस 450 रुपए में दूंगा। मैं पैसा डालने वाला हूं। उज्जवला में तो डालूंगा, लेकिन जो गैर उज्जवला वाले हैं, उनका रजिस्ट्रेशन करवा रहा हूं। और अब सुनो, केवल सावन के महीने में नहीं, हमेशा 450 रुपए में ही गैस सिलेंडर दूंगा गरीब बहनों को।'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 12वीं में अब 60 पर्सेंट लाने वाले स्टूडेंट्स को भी लैपटॉप दिया जाएगा। अगले साल से हर स्कूल में 12वीं में टॉप थ्री पोजिशन पर आने वाले स्टूडेंट्स को स्कूटी दी जाएगी। सीएम ने कहा, 'अभी तक 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने पर लैपटॉप दे रहे थे। अगले साल जो बच्चे 60 फीसदी अंक लाएंगे, उन्हें भी इसका लाभ देंगे। कमलनाथ जी ने तो हमारे भांजे-भांजियों के लैपटाॅप छीन लिए थे।'

सीएम ने इस दौरान मुख्यमंत्री जन आवास योजना की भी घोषणा की जिसे सुबह ही कैबिनेट बैठक के दौरान मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा, 'मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावा अन्य किसी भी बड़े शिक्षण संस्थान में हमारे गरीब भाई-बहनों के बच्चे एडमिशन लेंगे, तो उसकी फीस मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार भरेगी। ये बच्चे किसी भी जाति-धर्म के हो सकते हैं। हमने आयुष्मान योजना में भी विस्तार किया है। जो गरीब और किसान हैं, उन सबको जोड़कर 5 लाख रुपए तक का इलाज साल में फ्री में करवाया जाएगा।'