छतरपुर में शासकीय विद्यालय के प्रिंसिपल की दर्दनाक हत्या, छात्र ने ही सिर में मारी गोली
धमोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल की उसी के स्कूल के छात्र ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद स्कूली छात्रों के साथ साथ क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक शासकीय स्कूल में प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का छात्र ही निकला। सिर पर गोली लगने से प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई।
मामला धमौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है। वारदात के बाद आरोपी छात्र मौके से भाग निकला। पुलिस मौके पर मौजूद है। हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र ढिलापुर गांव का रहने वाला है। वह प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर भागा।
छतरपुर के धमौरा हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं के स्टूडेंट ने यह फायरिंग की। आरोपी छात्र ने बाथरूम में घुसकर प्रिंसिपल को गोली मारी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर अन्य छात्र भी मौके पर पहुंचे। प्रिंसिपल की ये हालत देख स्कूल में सनसनी मच गई।
गोली मारकर भाग रहे छात्र की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हुई हैं। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस स्कूल स्टाफ और अन्य स्टूडेंट्स से पूछताछ कर रही है।