भोपाल में तीन फिल्मों की शूटिंग करेंगे राजकुमार संतोषी
दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी अपनी तीन फिल्मों की शूटिंग भोपाल में करने वाले हैं, उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर फिल्म एकेडमी खोलने पर भी चर्चा की

भोपाल। दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भोपाल में अपनी अगली तीन फिल्मों की शूटिंग करेंगे। इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को दी है। राजकुमार संतोषी ने मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात भी की। इस मुलाकात में फिल्म डायरेक्टर ने भोपाल में फिल्म अकादमी खोलने के बारे में चर्चा की है। गृह मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में फिल्म अकादमी और फिल्म सिटी बनने से मध्यप्रदेश के कालाकारों और उभरती प्रतिभाओं को फिल्मों में मौका और रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
जानेमाने फ़िल्म निर्माता-निर्देशक श्री राजकुमार संतोषी जी भोपाल में अगले साल तीन फिल्मों की शूटिंग करेंगे। उन्होंने आज मुलाकात कर यहां फ़िल्म अकादमी शुरू करने के बारे में भी चर्चा की है। मैंने उनसे फिल्मों में मप्र के कलाकारों, प्रतिभाओं को मौका देने का आग्रह किया है।@BJP4MP pic.twitter.com/vmHcZxAYYN
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 15, 2020
राजकुमार संतोषी का कहना है कि सरकार के सहयोग से फिल्म की लोकेशंस के साथ परमिशन और दूसरी सुविधाएं आसानी से मिल पा रही हैं। इसकी वजह से मध्यप्रदेश में शूटिंग करने में आसानी हो रही है।
राजकुमार संतोषी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं उन्होंने घायल, दामिनी, अंदाज अपना-अपना, बरसात, हल्ला बोल, अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी सुपर हिट फिल्में बना कर दर्शकों का मनोरंजन किया है। अब वे अपनी तीन नई फिल्मों की शूटिंग यहां करने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने भोपाल शहर की कई लोकेशन्स और उसके आसपास जगहों को विजिट किया।
मध्यप्रदेश में मार्च 2020 से टूरिज्म बोर्ड की फिल्म पॉलिसी लागू हुई है, जिससे फिल्म मेकर्स को सब्सिडी दी जानी है। हाल ही में हुमा कुरैशी की फिल्म महारानी और नुसरत भरुचा की फिल्म छोरी का शूटिंग भोपाल और आसपास के इलाकों में हुई है। मध्य प्रदेश शूटिंग के लिए हॉट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है सारे बड़े फिल्म मेकर्स और स्टार्स मध्य प्रदेश में शूटिंग कर रहे हैं।