नर्सिंग महाघोटाले के विरुद्ध भोपाल में युवा कांग्रेस का सत्याग्रह, पीड़ित छात्राओं ने लगाई न्याय की गुहार
सत्याग्रह में शामिल होने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जब तक नर्सिंग घोटाला के आरोपी मंत्री विश्वास सारंग का इस्तीफा नहीं हो जाता तब तक नर्सिंग घोटाले की लड़ाई जारी रहेगी।
भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले के विरुद्ध भोपाल में युवा कांग्रेस ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है। 24 घंटे का यह सत्याग्रह बोर्ड ऑफिस पर शुरू किया गया है। सत्याग्रह में नर्सिंग की छात्राएं भी पहुंचीं हैं। घोटाले से प्रभावित नर्सिंग छात्राओं ने यहां रोते हुए मीडिया के माध्यम से सरकार से न्याय की गुहार लगाई।
नर्सिंग घोटाले के खिलाफ आयोजित इस सत्याग्रह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जब तक नर्सिंग घोटाला के आरोपी मंत्री विश्वास सारंग का इस्तीफा नहीं हो जाता तब तक नर्सिंग घोटाले की लड़ाई जारी रहेगी।
और पढ़ें: नर्सिंग घोटाले को लेकर भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू, पुलिस ने की चलाया वाटर कैनन
इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार कि पोल खुलने के बाद सरकार छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है। इस मामले में बडे़ अफसरों और जिम्मेदार मंत्री को छोड़ा जा रहा है। मंत्री का इस्तीफा लिया जाना चाहिए।
मितेन्द्र ने कहा कि इस नर्सिंग घोटाले की वजह से हजारों नर्सिंग छात्रों का भविष्य बर्बाद हुआ है। वहीं व्यापमं के बाद नर्सिंग का इतना बड़ा घोटाला सामने आने के बाद देश भर में की छवि खराब हुई है। यदि सरकार जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं करेगी तो आने वाले समय में भी घोटाले नहीं रुकेंगे।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव करने जा रहे थे। हालांकि, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया था। लेकिन, कांग्रेस कार्यकर्ता जब नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया था। विधानसभा में भी कांग्रेस जोरशोर से यह मुद्दा उठा रही है।