प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से ठीक एक दिन पहले भोपाल आ रहे हैं सिंधिया, 12 दिनों में सिंधिया का दूसरा दौरा

ज्योतिरादित्य सिंधिया सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के घर डिनर करेंगे, वहीं प्रभुराम चौधरी की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत करेंगे

Updated: Jun 23, 2021, 09:27 AM IST

Photo Courtesy: Deccan Herald
Photo Courtesy: Deccan Herald

भोपाल। बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दो हफ्तों के भीतर आज दूसरी मर्तबा भोपाल आ रहे हैं। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से ठीक एक दिन पहले सिंधिया के भोपाल आगमन से बीजेपी के अंदर हलचल तेज़ है। सिंधिया आज शाम को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात करने वाले हैं। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम 6 बजे वीडी शर्मा से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि यह मुलाकात गुरुवार को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के सिलसिले में होने वाली है। हालांकि सिंधिया प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भोपाल से शामिल होंगे या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है। गुरुवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होनी है। करीबन तीन साल बाद यह बैठक होनी है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित 20 नेता शामिल होने वाले हैं। 

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सिंधिया के दिल्ली से जुड़ने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसा है। सलूजा ने पूछा है कि आखिर सिंधिया को बीजेपी एमपी में महत्व नहीं मिल रहा है या फिर सिंधिया दिल्ली दरबार से खुद का जुड़ाव दिखाने के लिए ऐसा कर रहे हैं? सलूजा ने ट्वीट किया, 'अब सिंधियाजी मध्यप्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की पहली बैठक में भोपाल की बजाय दिल्ली से जुड़ेंगे ?क्या एमपी के भाजपा नेता महत्व नहीं दे रहे या दिल्ली दरबार से ख़ुद का जुड़ाव दिखाना चाहते है सिंधिया..?क्या कारण है कि आज भोपाल में होने के बावजूद कल दिल्ली जाकर बैठक से जुड़ेंगे ?'

यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन किंग बनने के लिए शिवराज सरकार ने घटा दी थी वैक्सीनेशन की संख्या, सवालों के घेरे में एमपी सरकार का रिकॉर्ड

ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल दौरे में अपने समर्थक नेता और शिवराज सरकार में मंत्री प्रभुराम चौधरी की बेटी के विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं। इसके साथ ही वे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के घर डिनर करेंगे। अपने पिछले दौरे के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडी शर्मा के घर लंच जबकि गोपाल भार्गव के घर पर डिनर किया था। उस दौरान सिंधिया के लंच और डिनर के सियासी मायने निकाले गए थे।