मध्य प्रदेश में शुरू हुई कड़ाके की ठंड, बादल छंटने से तापमान में गिरावट

अगले 2 दिन यानी 10 दिसंबर तक ऐसी ही सर्दी रहेगी। इसके बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश होने का अनुमान है।

Updated: Dec 09, 2023, 06:14 AM IST

भोपाल। बादल छंटने और आसमान साफ होने से मध्य प्रदेश में ठंड का असर बढ़ गया है। शनिवार सुबह प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाया रहा और कड़ाके की ठंड भी पड़ी। प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का पारा 25 डिग्री और रात का तापमान 14 डिग्री के नीचे आ गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन यानी 10 दिसंबर तक प्रदेश में ऐसी ही सर्दी पड़ेगी। इसके बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश होने का अनुमान है। शुक्रवार को कई इलाकों में दिन के टेम्प्रेचर में गिरावट देखने को मिली। 

भोपाल में तापमान 25.8 डिग्री, ग्वालियर में 26.3 डिग्री, इंदौर में 25.6 डिग्री, उज्जैन में 27.5 डिग्री और जबलपुर में 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा। भोपाल, रायसेन और विदिशा में ओस गिरी। शाजापुर में भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी घट गई।

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के मुताबिक तूफान मिचौंग अब कमजोर हो गया है, लेकिन नमी अभी भी है। दूसरी ओर हवाओं का रुख उत्तरी हो गया है। इससे भी ठंड बढ़ रही है। दो दिन बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से एक बार फिर प्रदेश में मौसम बदलेगा और हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं।