शिवपुरी: अलाव से झोपड़ी में लगी आग, बुजुर्ग और दो पोतियों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ।

Updated: Dec 22, 2024, 05:26 PM IST

शिवपुरी| मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। ठंड से बचने के लिए जलाए गए अलाव से झोपड़ी में आग लग गई, जिसमें एक बुजुर्ग और उसकी दो पोतियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। हादसे में हजारी बंजारा (65), संध्या बंजारा (10) और अनुष्का बंजारा (7) की मौत हो गई।

घटना के समय घर के बाकी सदस्य रिश्तेदार की गमी में धौलपुर गए हुए थे। बुजुर्ग हजारी अपनी तीन पोतियों के साथ झोपड़ी में सो रहे थे। आग लगने के दौरान ज्योति (5) किसी तरह बाहर निकलने में सफल रही और दौड़कर पड़ोस में रह रहे अपने चाचा जीतेंद्र को सूचना दी। इसके बाद गांववालों ने मोटर से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।

पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक झोपड़ी का जलता हुआ छप्पर बुजुर्ग और दोनों बच्चियों पर गिर चुका था। हजारी और अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसी संध्या को जिला अस्पताल और फिर ग्वालियर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने पर विरोध, पटवारी बोले- कचरा जलाने से फैलेगा कैंसर

हादसे के बाद परिवार और ग्रामीणों में गहरा गम है। मृत बच्चियों के चाचा ब्रिजेंद्र बंजारा ने बताया कि परिवार ने दो साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अगर पक्के मकान की सुविधा होती, तो यह हादसा टल सकता था।

पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने मृतकों के परिजनों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है। पुलिस ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।