2 जून को शिवराज चौहान cabinet का विस्तार

madhya pradesh cabinet : सीएम शिवराज सिंह चौहान कल दिल्ली में मीटिंग के बाद 2 जून को मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं

Publish: Jun 01, 2020, 02:52 AM IST

मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच प्रदेश की नई नवेली सरकार मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार कर सकती है। खबर है कि 2 जून को शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। दरसअल प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद से ही सरकार के अंदर खींचतान शुरू हो चुकी है। प्रदेश में 24 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार करना चाहती है। जिससे पार्टी के अंदर गहमागहमी जारी है।

पहले दिल्ली दौरे पर जाएंगे शिवराज

1 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिल्ली जाने की खबर है। जहां पर बीजेपी के हाईकमान से मंत्रिमण्डल के विस्तार पर चर्चा कर सकते हैं। दरअसल प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर पार्टी में असमंजस का दौर जारी है। सिंधिया खेमे से भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस को बागी मंत्रियों को मंत्री बनाना सरकार के लिए चुनौती है। बागी नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही भाजपा में अंदरूनी फुट पड़नी शुरू हो चुकी है। प्रेमचंद गुड्डू पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में सरकार के लिए भाजपा के नेताओं और कांग्रेस के बागियों के बीच समन्वय बनाने के लिए मंत्रिमण्डल विस्तार करना ज़रूरी भी है और चुनौती भी। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान अपनी दुविधा को लेकर कल दिल्ली दौरे पर जा सकते हैं। ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि शिवराज के दिल्ली से वापस आने के बाद 2 जून को मंत्रि मण्डल का विस्तार हो सकता है।

गोपाल भार्गव पहुंचे भाजपा कार्यालय

मंत्रिमंडल के विस्‍तार की खबरों के बीच पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भाजपा कार्यालय पहुंचे। भार्गव बुंदलेखंड के कद्दावर नेता हैं और माना जा रहा था कि वे शिवराज कैबिनेट में अहम् पद पाएंगे मगर पहले पांच मंत्रियों में उनका नाम शामिल नहीं था। तब से ही समय समय पर उनकी नाराजगी सार्वजनिक रूप से जाहिर हो चुकी है। यही कारण है कि रविवार को वे भाजपा कार्यालय पहुंचे। सूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ इस मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्‍तार पर बात हुई है। मंत्रिमंडल विस्तार पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मीडिया से कहा कि ये विषय मुख्यमंत्री और हाईकमान का है। मंत्रिमंडल विस्तार किसी कारण से रुका होगा लेकिन जल्द ही कारण दूर होंगे। प्रदेशाध्यक्ष और संगठन महामंत्री से मुलाकात पर भार्गव ने कहा कि ये मुलाकात एक बहाना है, प्यार का सिलसिला पुराना है।

Click MP corona update : राजभवन सील, कैबिनेट शपथ का फैसला समय आने पर

राज भवन में नहीं होगा शपथ ग्रहण

गौरतलब है कि राज भवन में कोरोना के मरीजों के मिलने के बाद, राजा भवन कंटेनमेंट ज़ोन घोषित हो चुका है। ऐसे में 2 जून को अगर शिवराज सरकार मंत्री मण्डल विस्तार करती है, तो शपथ ग्रहण राजधानी स्थित मिंटो हॉल में कराया जा सकता है। 2 जून को शाम 5 बजे के आस पास शपथ ग्रहण होने की संभावना जताई जा रही है।