मप्र : पांच मंत्रियों को मिले सात विभाग

पांच मंत्रियों को सात विभागों की जिम्‍मेदारी दी गई है। डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा और गोविंद सिंह राजपूत को उनके कद के अनुसार दो-दो विभाग दिए गए हैं। तीन मंत्रियों को एक-एक विभाग दिया गया है।

Publish: Apr 23, 2020, 01:28 AM IST

भोपाल। मंत्रिमंडल में पांच मंत्री शामिल करने के बाद मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनमें विभागों का बंटवारा कर दिया है। पांच मंत्रियों को सात विभागों की जिम्‍मेदारी दी गई है। डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा और गोविंद सिंह राजपूत को उनके कद के अनुसार दो-दो विभाग दिए गए हैं। तीन मंत्रियों को एक-एक विभाग दिया गया है।

क्लिक : 22 ने दगा किया, 2 बने मंत्री, बाक़ी का क्या गुनाह?

मुख्‍यमंत्री चौहान ने डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा को गृह और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण तथा सहकारिता विभाग प्रदान किया है। तुलसीराम सिलावट को जलसंसाधन, कमल पटेल को कृषि तथा मीना सिंह को आदिम जाति कल्‍याण विभाग दिया गया है। मंत्रियों को कोविड 19 के प्रसार को देखते हुए अन्‍य जिम्‍मेदारियों भी दी गई हैं।

क्लिक : मंत्री नहीं बनाए गए भार्गव बोले - पार्टी नेतृत्व का आभार

गौरतलब है कि राज्‍यपाल लालजी टंडन ने मंगलवार को इन पांच नेताओं को केबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में सिंधिया समर्थक सिलावट व राजपूत भी हैं। इन दोनों ने 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ी थी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।