Shivraj Singh Chouhan: अतिथि शिक्षकों को नियमित नहीं करेगी शिवराज सरकार

Congress: कर्जमाफी के बाद शिवराज सरकार एक और कबूलनामा, अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की कोई योजना नहीं

Updated: Sep 29, 2020, 11:06 PM IST

भोपाल। विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश के मौजूदा उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री रहे जीतू पटवारी के सवाल पर लिखित जवाब देते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों के नियमितकरण की फिलहाल कोई योजना नहीं है। कर्जमाफी के कबूलनामे के बाद शिवराज सरकार ने यह भी मान लिया है कि वो अतिथि शिक्षकों को नियमित नहीं करेगी।  

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने विधानसभा में दिए उत्तर की फोटो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कहा कि अतिथि विद्वान तो बहाना था, शिवराज को सत्ता में आना था।शिवराज सरकार ने विधानसभा में लिख कर कहा है कि वह अतिथि विद्वानों को नियमित नहीं करेगी। 

 

शिवराज सरकार ने कहा है कि वह अतिथि विद्वानों को नियमित नहीं करेगी। 

अपने जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कबूल किया है कि तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने इस संबंध में 15 मार्च 2020 को एक नोटशीट लिखी थी। अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण के सवाल पर मंत्री यादव ने जवाब दिया है कि लेकिन शिवराज सरकार में अतिथि विद्वानों के नियमितिकरण की कोई योजना नहीं है।