सिंगरौली: CSR फंड से बुलाया ऑर्केस्ट्रा, शराब पीकर नागिन डांस करते दिखे NCL के अधिकारी

नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) के अम्लोरी परियोजना में कोल इंडिया इंटर कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन था, इस मौके पर अधिकारियों के मनोरंजन के लिए बार बालाओं को बुलाया गया था।

Updated: Sep 24, 2022, 01:44 PM IST

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सीएसआर फंड के दुरुपयोग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सीएसआर फंड से नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) परिसर में ऑर्केस्ट्रा बुलाया गया। कंपनी के अधिकारी और श्रमिक संगठनों के नेता शराब पीकर बाल बालाओं के साथ नागिन डांस करते दिखे।

दरअसल, NCL के अम्लोरी परियोजना में कोल इंडिया इंटर कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में कोल इंडिया के कई अनुषंगी कंपनियों के लोग शामिल हुए थे। शुक्रवार शाम तीन दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन हुआ।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता के बाद अधिकारियों कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा बुलाया गया।

ऑर्केस्ट्रा के दौरान शराब के नशे में धुत होकर कई अधिकारी बार बालाओं के साथ नागिन डांस करते भी दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एनसीएल की जमकर आलोचना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि CSR फंड का दुरुपयोग करने के बजाए इसे जिला के विकास में खर्च करना चाहिए।