सिवनी से नसरुल्लागंज जा रही बस हुई हादसे का शिकार, बस पलटने से 25 यात्री हुए घायल
सिवनी मालवा से नसरुल्लागंज जा रही थी बस, होलीपुरा में खोया नियत्रंण

सीहोर। मंगलवार सुबह सीहोर जिले के बुदनी नगर में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में किसी के मारे जाने की ख़बर नहीं है मगर 25 यात्री घायल बताए जा रहे है।
यह घटना सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास हुई। सुशील ट्रैवल्स की यात्री बस सिवनी मालवा से नसरुल्लागंज की ओर जा रही थी। इसी दौरान बुदनी के होलीपुरा के पास बस अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। बस में 25-30 यात्री सवार थे। जिनमें 25 को हल्की और तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं है। सभी घायलों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही होशंगाबाद, बुदनी, वर्धमान सहित अन्य जगहों से एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। बुदनी पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
बुदनी थाना प्रभारी विकास खिची ने बताया कि होलीपुरा-ऊंचाखेड़ा के बीच में सुशील ट्रैवल्स की बस पलटी है। मौके पर जाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है