Shajapur Accident: दो ट्रकों की टक्कर में 3 की मौत, 2 घायल

MP Road Accident: शाजापुर में प्याज से लदा ट्रक, किराना सामान से भरे ट्रक से टकराया, तीन लोगों की मौके पर मौत

Updated: Aug 30, 2020, 03:02 AM IST

Photo Courtesy: Bhaskar
Photo Courtesy: Bhaskar

शाजापुर। आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर सुनेरा थाना इलाके में शनिवार सुबह दो ट्रकों में भिडंत हो गई। ट्रकों की टक्कर इतनी तेज थी की ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। और वाहनों को सड़क से हटाया पुलिस का कहना है कि मरने वाले राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल पनवाड़ी गांव के पास तेज रफ्तार दो ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। टक्कर तेज थी कि दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसके बाद ट्रक सवार सड़क पर आकर गिरे गए। बीच सड़क पर हादसा होने की वजह से रास्ता जाम हो गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों ट्रकों को सड़क से हटवाने की कोशिश की लेकिन जेसीबी भी पलट गई। 

पुलिस ने इस एक्सीडेंट में घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती किया है। गौरतलब है कि एक ट्रक इंदौर से कानपुर जा रहा था जिसमें प्याज लदा था। वहीं दूसरे ट्रक में किराने का सामान था। ट्रकों की टक्कर के बाद सड़क पर बड़ी मात्रा में प्याज और किनारा का सामान बिखर गया।