उज्जैन के चंद्रगुप्त होटल में लगी आग, 35 लोगों को किया गया रेस्क्यू

होटल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, होटल में देश भर से महाकाल के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु ठहरे हुए थे

Publish: Apr 22, 2023, 10:30 AM IST

उज्जैन। शुक्रवार देर रात उज्जैन के चंद्रगुप्त होटल में आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि आग लगने की सूचना पहुंचने में देरी नहीं हुई, जिस वजह से समय पर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए और होटल में ठहरे लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया। 

चंद्रगुप्त होटल उज्जैन रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित है। यहां पर महाकाल के दर्शन के लिए देश भर से आए लोग ठहरे हुए थे। बीती रात शॉर्ट सर्किट की वजह से होटल में आग लगी। 

होटल के बाहर आवाजाही कर रहे लोगों ने धुएं के गुब्बार को उठता देखा जिसके बाद तत्काल ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। होटल से कुल 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 

दूसरी तरफ दमकल की दो गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया और उन्होंने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। होटल में कुल तीस कमरे हैं। पुलिस ने एक एक कमरे की तलाशी ली ताकि कोई भी व्यक्ति आग की चपेट में फंसा न रह जाए। हालांकि पुलिस ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लाने में कामयाबी हासिल कर ली।